सत्या राजपूत, रायपुर। प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ ने बीते 32 दिन से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल को स्थगित कर दिया है। मितानिन संघ के दबाव के चलते स्वास्थ्य विभाग ने उनकी अधिकांश मांगें मान ली हैं। स्वास्थ्य संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला ने बताया कि प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ के स्वास्थ्य सचिव अमित कटरिया के साथ चर्चा के बाद हड़ताल स्थगित की गई है।

बता दें कि मितानिनों के वेतन में 50% राशि वृद्धि को मंजूरी मिली है। इसके अलावा, मितानिन प्रशिक्षक, हेल्प डेस्क फैसिलीटेटर और ब्लॉक समन्वयक की राशि NHM के माध्यम से भुगतान की जाएगी। पिछले आर.ओ.पी. के अनुसार, प्रशिक्षक को 16 रुपये प्रति दिन, हेल्प डेस्क फैसिलीटेटर को 23 रुपये प्रति दिन और ब्लॉक समन्वयक को 1875 रुपये दिए जाने की सकारात्मक चर्चा हुई है।

प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ की अध्यक्ष सरोज़ सिंह सेंगर ने कहा, “आज सार्थक बैठक हुई और हमारी मांगें पूरी हुईं। 32 दिन तक धरने पर हड़ताल करने वाले सभी साथियों को मैं बधाई देती हूँ, जिन्होंने जोर-शोर से अपनी आवाज़ उठाई।”

गौरतलब है कि इस हड़ताल के स्थगन के बाद स्वास्थ्य मितानिनों को लंबे समय से प्रतीक्षित वेतन सुधार और अन्य लाभ मिलना तय हुआ है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H