रायपुर। छत्तीसगढ़ के 171 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में शिक्षकों की भर्ती निकली है. अंग्रेजी मीडियम स्कूल में व्याख्याता, प्रधानपाठक, शिक्षक, सहायक शिक्षक और अन्य कार्यालय स्टाफ के लिए प्रतिनियुक्ति, संविदा में भर्ती करने के निर्देश जारी किए गए हैं. इसके लिए 31 मई की शाम 5 बजे तक आवेदन करने की अंतिम तिथि है. लोक शिक्षण संचालाक जितेंद्र शुक्ला ने आदेश जारी किया है.

इसे भी पढ़ें- कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी: बच्चों को कैसे रखा जाए सुरक्षित, डॉक्टरों से हुई चर्चा, पैरेंट्स इन बातों का जरूर रखें ध्यान 

लोक शिक्षण संचालाक जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया में समय लगता है. स्कूल भी शुरू करना है. ऐसे में सभी जिलों के कलेक्टर और स्कूल समिति को पत्र जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि व्याख्याता, प्रधानपाठक, शिक्षक, सहायक शिक्षक और अन्य कार्यालय स्टाफ के लिए भर्ती प्रतिनियुक्ति, संविदा में करने का आदेश जारी किया गया है.

इसे भी पढ़ें- लॉकडाउन में छूट: रायपुर में कपड़ा, वाहन, ज्वेलरी समेत सभी प्रकार के शो रूम खुलेंगे, आदेश जारी

उन्होंने बताया कि स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई की शाम 5 बजे तक है. आवेदन के लिए सेवा शर्त भी जारी किए गए हैं. आवेदक को अंग्रेज़ी भाषा में पढ़ना-लिखना और बोलना आना चाहिए. आवेदित पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक भी होना चाहिए. आवेदन को कम से कम 5 वर्षों का अनुभव होना चाहिए. इस तरह की योग्यता वाले व्यक्ति ही आवेदन कर सकते हैं.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material