प्रदीप गुप्ता. कवर्धा. जिले में छत्तीसगढ़ शिक्षक महासंघ के कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की है. जिसे अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. आम जनता, सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारी, व्यापारी, कृषक, मजदूर एवं अन्य छोटे-छोटे व्यवसाइयों से अपने 20 वर्षों से लंबित संविलियन की मांग को लेकर एक प्रपत्र पर उनसे अपने समर्थन में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई है. छत्तीसगढ़ शिक्षक महासंघ के जिला संयोजक नरेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया है कि जिले के चारों जिले के चारों विकासखंड में हस्ताक्षर अभियान की जबरदस्त तरीके से शुरुआत की गई है. जिले भर से इस अभियान के तहत लगभग 10,000 की संख्या में छात्रों, व्यापारियों, कृषकों, मजदूरों एवं छोटे-छोटे व्यवसाइयों से संविलियन के संबंध में हस्ताक्षर लेकर उनका समर्थन प्राप्त किया जाएगा.
जिला संयोजक छत्तीसगढ़ शिक्षक महासंघ का गठन ही शिक्षक छात्र एवं समाज के हित के लिए हुआ है. महासंघ इस हस्ताक्षर अभियान के जरिए प्रदेश के लोगों तक अपनी बात पहुंचाना चाहता है कि अब समय आ गया है छत्तीसगढ़ में कार्यरत शिक्षकों और शिक्षक पंचायत को सरकार उनका वाजिब हक यानि संविलियन प्रदान करे. इसी उद्देश्य के पूर्ति के लिए छत्तीसगढ़ शिक्षक महासंघ कबीरधाम जिले के पंडरिया बोडला लोहारा कवर्धा सहित गांव गांव में हस्ताक्षर अभियान चला रहा है. इस अभियान के तहत 10 अप्रैल तक तक घूम-घूमकर शिक्षक महासंघ के पदाधिकारी हस्ताक्षर कराएंगे. उसके बाद कलेक्टर के माध्यम से एक साथ समस्त हस्ताक्षरयुक्त प्रपत्र को ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल को ज्ञापन दिया जाएगा.
हस्ताक्षर अभियान को पूर्ण करने के लिए पंडरिया विकासखंड में छत्तीसगढ़ शिक्षक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश पांडे, खंड संयोजक रघुनंदन गुप्ता, कवर्धा में छत्तीसगढ़ शिक्षक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष उमेश ठाकुर, बलवंत सिंह, रत्नदीप पांडे एवं छत्तीसगढ़ शिक्षक महासंघ के जिला सचिव रामशरण चंद्रवंशी, प्रवक्ता विनय गुप्ता, संगठन सचिव ठाकुर कौशिक, सह सचिव सुनील दुबे के द्वारा लगातार संपर्क करके हस्ताक्षर अभियान किया जा रहा है. बोदला में गोविंद चंद्रवंशी खंड अध्यक्ष रामगोपाल यादव उत्तरा वर्मा के द्वारा हस्ताक्षर अभियान को चलाया जा रहा है.
छत्तीसगढ़ शिक्षक महासंघ के प्रांतीय संगठन सचिव सुरेश वर्मा ने बताया है कि महासंघ जल्द ही छत्तीसगढ़ में कार्यरत शिक्षक पंचायत के संविलियन के सपने को पूर्ण करने में अपना पूरा योगदान देना चाहता है. बिना किसी भी प्रकार के शिक्षा एवं शिक्षक की गरिमा को नुकसान पहुंचाए बिना संविलियन के लक्ष्य तक पहुंचना चाहते हैं. प्रांतीय सचिव नरेंद्र सिंह राजपूत के द्वारा लगातार हस्ताक्षर अभियान को वनांचल तक पहुंचाने के लिए सीवनी एवं रेंगाखार क्षेत्रों में आदिवासी एवं जनजातीय समुदाय से हस्ताक्षर कराया जा रहा है.
महासंघ के छत्तीसगढ़ शिक्षक महासंघ के जिला संयोजक नरेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया है कि अब तक पौड़ी पांडातराई बॉर्डर पंडरिया से लोहारा कवर्धा सहित कई जगहों से 4000 से ज्यादा हस्ताक्षर करा लिए गए हैं. छत्तीसगढ़ शिक्षक महासंघ का यह अभियान अब तक के किसी भी शिक्षक संगठन के द्वारा शिक्षक हित में बिना किसी प्रकार से अध्यापन को प्रभावित किए बिना या फिर बिना हड़ताल किए संविलियन की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करने की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है.