प्रतीक चौहान. रायपुर. एक तहसीलदार के खिलाफ कुछ महिला पटवारी और आरआई ने गंभीर शिकायतें की है. इसमें इन्होंने आरोप लगाया है कि तहसीलदार उन्हें गलत नियत से छुते है. पीठ पर हाथ फेरते है और इधर-उधर छूने का भी प्रयास करते है.  एक महिला पटवारी ने आरोप लगाया है कि तहसीलदार उन्हें अपने साथ रायगढ़ चलने कहते थे, जब वो उनके साथ नहीं गई तो उन्हें परेशान कर रहे है.


एक अन्य महिला पटवारी ने आरोप लगाया है कि वे उन्हें कमरे में मिलने आऊंगा कहते थे, लेकिन जब इसका विरोध उन्होंने किया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. ये पूरा मामला रायगढ़ के बरमकेला तहसील का है और ये शिकायत तहसीलदार अनुज पटेल के खिलाफ रायगढ़ कलेक्टर से की गई है, जिसके बाद जांच शुरू हो गई है.

लल्लूराम डॉट कॉम के पास उक्त महिला पटवारियों द्वारा की गई लिखित शिकायत की कॉपी मौजूद है. वहीं इस मामले में तहसीलदार का कहना है कि उन्होंने कुछ लोगों के ट्रांसफर किए है. इसके बाद ही सभी ने मिलकर ये आरोप लगाए है. तहसीलदार के मुताबिक ये सभी आरोप निराधार है.

हालांकि कलेक्टर इस मामले के जांच के आदेश एसडीएम आरए कुरवंशी को दिए है. इस मामले या उक्त अधिकारी से जुड़ी आपके पास कोई जानकारी हो तो आप लल्लूराम डॉट कॉम से 9329111133 नंबर पर संपर्क कर जानकारी दे सकते है. आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा.