रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज 4 जिलों के चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों से कोरोना के संबंध में वर्चुअल चर्चा की. सीएम बघेल ने चर्चा के दौरान कहा कि राज्य में सभी वर्ग के लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए कार्य किया जा रहा है. इनमें व्यापार-व्यवसाय का भी कोविड अनुकूल व्यवहार और शासन की दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन सहित संचालन की जरूरत है. जिससे लोगों को कोई असुविधा न होने पाए.
व्यापारियों को दुकान खोलने में मिलेगी छूट
सीएम भूपेश ने कहा कि इसके मद्देनजर संबंधित जिला कलेक्टरों को स्थानीय परिस्थिति के अनुरूप अति आवश्यक दुकानों को अलग-अलग अवधि और समय में खोलने के लिए छूट देने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इनमें कहीं भी भीड़ एकत्र न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए. इसी तरह कोविड-19 के नियमों का भी पालन सुनिश्चित करने किया जाए. मुख्यमंत्री बघेल ने इसके लिए कलेक्टरों को चेम्बर ऑफ कॉमर्स सहित सभी वर्ग के लोगों से चर्चा कर उन्हें विश्वास में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
कोरोना को मिलकर हराना है
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चर्चा करते हुए कहा कि राज्य में कोरोना संकट से निपटने में शासन-प्रशासन के साथ-साथ सभी वर्ग के लोगों की भागीदारी रही है. यहां सबके सहयोग से कोरोना को जल्द से जल्द हराना है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश भर में लॉकडाउन की स्थिति में लोगों को कोई असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- बिजली गिरने का LIVE VIDEO: आंधी-तूफान ने मचाई तबाही, कई जगहों पर पेड़ और बिजली के पोल जमींदोज
चेंबर प्रतिनिधियों की ली बैठक
इस कड़ी में उन्होंने आज चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों की बैठक ली. जिसमें व्यापारिक प्रतिनिधियों ने कोरोना नियंत्रण के लिए हर संभव मदद देने सहित दुकान आदि के संचालन के संबंध में आवश्यक सुझाव भी दिए.
इन जिलों में मिल सकता है छूट
इस दौरान बैठक में रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव और बिलासपुर के कलेक्टर और व्यापारिक प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक में अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू और मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी उपस्थित थे. यानी इन चार मिले में व्यापारियों को दुकान खोलने के लिए अलग-अलग समय पर छूट दी जा सकती है.
लॉकडाउन अभी खत्म नहीं हुआ, इसका ध्यान रखना जरूरी
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री बघेल के निर्देशन में कोरोना नियंत्रण के लिए हर संभव उपाए किए जा रहे हैं. इसका अच्छा परिणाम भी दिख रहा है. इस दौरान हम सभी को सावधानियों का पालन करना बहुत जरूरी है. कार्यक्रम में कृषि मंत्री चौबे ने कहा कि लॉकडाउन अभी खत्म नहीं हुआ है. इसका ध्यान रखना जरूरी है.
दुकानों को अलग-अलग समय मिलेगा छूट
वन मंत्री अकबर ने कहा कि अति आवश्यक दुकानों को ही सीमित अवधि के लिए अलग-अलग समय में छूट दी जानी चाहिए. इस दौरान कोविड अनुकूल व्यवहार के पालन पर भी विशेष जोर दिया.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक