रायपुर। राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला निर्वाचन के प्रतिवेदन पर नगर निगम रायपुर के वार्ड नंबर 32 के बूथ क्रमांक 399 में मतदान शून्य घोषित कर दिया है. अब इस बूथ पर 23 दिसंबर को फिर से मतदान होगा. इस मतदान केन्द्र में आज मतदान के दौरान त्रुटिवश निर्वाचक नामावली में विलोपित मतदाताओं को मतदान करने की अनुमति देने की जानकारी सेक्टर अधिकारी के माध्यम से मिली थी.  जिससे मतदान प्रक्रिया का दूषित होना संभव पाया गया.

इसकी जानकारी जिला निर्वाचन आयोग की राज्य निर्वाचन आयोग को भेजी गई. जिसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आज 21 दिसम्बर को इस मतदान केन्द्र में मतदान कार्रवाई को शून्य घोषित किया है. वहीं 23 दिसंबर को पुनर्मतदान कराने का आदेश दिया.

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रायपुर ने महर्षि वाल्मिकी वार्ड नंबर 32 के मतदान केन्द्र क्रमांक 399 के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे 23 दिसम्बर सोमवार को पार्षद पद के लिए सुबह 8 बजे से 5 बजे तक पुर्नमतदान में भाग लेकर अपने मताधिकार का उपयोग करें.