रायपुर. नगरीय निकाय चुनाव में वोटिंग के दिन मतदाताओ का जलवा रहा. उनकी खूब पूछ-परख हुई. मतदान केंद्रों पर उनका स्वागत प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने बारातियों सा किया.

सबसे ज़्यादा आवभगत वहां हुई जहां बड़े प्रत्याशियों की साख दांव पर है और मुकाबला कांटे का है. वार्ड नंबर 37 तात्यापारा के सिंधी स्कूल मतदान केंद्र पर दोपहर को दोनों प्रत्याशी रितेश मिश्रा और प्रफुल्ल विश्वकर्मा डट गए. यहां दिलचस्प नज़ारा देखने को मिला. वहां पहुंचने वाले मतदाताओं के पैर कांग्रेस प्रत्याशी रितेश त्रिपाठी सड़क पर ही पकड़ रहे थे. उसके बाद प्रफुल्ल विश्वकर्मा थोड़ी दूर पर हाथ जोड़कर अभिवादन कर रहे थे. प्रफुल्ल विश्वकर्मा के बाजू के उनके प्रतिद्वंदी रितेश त्रिपाठी की बीवी खड़ी थी. वो भी मतदाताओं के हाथ-पैर जोड़कर वोट मांग रही थी.इन्हीं के बीच निर्दलीय छोटेलाल निषाद के समर्थक हाथ जोड़कर दो पत्ती में मुहर लगाने की अपील कर रहे थे. अभिवादन यहीं खत्म नहीं हो रहा था. जैसे ही मतदाता वोट डालकर बाहर निकलता, सभी प्रत्याशी उनका हाथ जोड़कर धन्यवाद देते. बूथ के बाहर गाड़ियों में भरकर मतदाताओं को उनके घरों से लाया जा रहा था.

यही हाल दूसरे पोलिंग बूथ का था. काली माता वार्ड में ज़्यादातर मतदान केंद्र होली क्रॉस स्कूल में बनाए गए थे. लिहाज़ा यहां पर लंबे समय तक भाजपा उम्मीदवार संजय श्रीवास्तव और कांग्रेस प्रत्याशी अमितेष भारद्वाज डटे हुए थे. वे स्कूल के बाहर मतदाताओं का स्वागत कर रहे थे. ईरिक्शा और टैंपों से लोग वोट डालने यहां पहुंच रहे थे.जैसे ही ये वोटर मतदान केंद्रों तक पहुंचते. दोनों ही पार्टियों के समर्थक उन्हें घेर लेते और अपने पक्ष में वोट देने की अपील करते थे.