रायपुर। राजधानी के बंजारी माता वार्ड-5 से कांग्रेस प्रत्याशी नागभूषण राव पर जान से मारने की धमकी देने के साथ मारपीट का आरोप लगा है. आरोप छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना की ओर से लगाया गया है. आरोप है कि नागभूषण राव ने क्रांति सेना के सेनानी के साथ मारपीट की है. इस घटना से आक्रोशित छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने खमतराई थाने का घेराव कर दिया है.

घेराव को लेकर अमित बघेल ने कहा कि पार्षद प्रत्याशी ने छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की और वार्ड में शराब और पैसे का वितरण किया. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. इसके बाद भी कार्रवाई नहीं की गई. नागभूषण ने महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बातें कही. इसे बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

पुलिस प्रशासन उसे थाने में बैठाकर रखा है. इसलिए क्रांति सेना थाने का घेराव करने को मजबूर हुए. पुलिस अगर कार्रवाई नहीं करेगी तो छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी. इसका जिम्मेदार पुलिस प्रशासन और राज्य सरकार होगी.

खमतराई थाना प्रभारी रमाकांत साहू ने बताया कि मामले में 4 लोगों की गिरफ्तारी की गई है
अजय सिंह, कृष्णा राव, सुमन राव, रितेश थाबा की गिरफ्तारी हुई है. मारपीट का अपराध शुक्रवार रात को दर्ज किया गया था. उसमें आरोपियों की गिरफ्तारी धारा 294,323,506,34 के तहत की गई है.

देखिये वीडियो-