रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव में कभी नंगे पांव, तो कभी कुछ और दांव लगाकर चुनाव प्रचार करने वाले अमर बंसल की जनता ने नैय्या पार लगा दिया है. मतदाताओं ने चश्मा छाप पर मुहर लगाकर उन्हें चश्मा पहना दिया है. रायपुर के स्वामी आत्मानंद वार्ड क्रमांक 39 से निर्दलीय प्रत्याशी अमर बंसल ने 1079 वोट से जीत दर्ज किया है.
इन्होंने अनूठे तरीके से चुनाव प्रचार करते हुए जनता से वोट करने अपील की थी. जबकि इसी वार्ड से बीजेपी प्रत्याशी व त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस के भतीजे ओंकार बैस और कांग्रेस से उमेश अग्रवाल खड़े थे. जिन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा. और बंसल को एक हजार से अधिक वोटों ने जीत मिली. बता दें कि अमर बंसल ने नगर निगम में स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर के रूप में पहचान बनाई थी.
चुनाव जीतने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी अमर बंसल ने जीत का श्रेय जनता को दिया है. उन्होंने कहा कि यह मेरी नहीं मेरे वार्ड के जनता की जीत है. जनता के लिए का सेतु बनकर काम किया. पिछले छह सालों से जनता के मंदिर में रहकर सेवा का कर रहा हूं. बीजेपी ने मुझे टिकट नहीं दिया, उनका कोई कारण रहा होगा. वहीं किसी का बहुमत नहीं आने पर किसके साथ जाने के सवाल पर अमर बंसल ने कहा कि परिस्थिति के हिसाब से फैसला लूंगा.
बता दें कि छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगम, 38 नगर पालिका और 103 नगर पंचायत चुनाव के लिए 21 दिसंबर को मतदान हुआ था. प्रदेश भर में पार्षद के लिए 2 हजार 840 पद पर मतदान हुआ. जिसमें रायपुर से 70 के वार्डों शामिल थे.