बालोद/भरदा. कोरोना काल के बीच अब प्रदेश के दो गांवों के बीच जमकर पत्थरबाजी होने से हड़कंप मच गया है. ये पूरा मामला बालोद का है.
Also Read तारक मेहता के नट्टू काका बोले मैं मर जाऊंगा बालोद के गुरुर ब्लॉक के ग्राम घोघोपुरी और पेंवरों के ग्रामीणों के बीच जमकर मारपीट का मामला सामने आया है. विवाद की जड़ मनरेगा के तहत भूमि सीमांकन है. दोनों गांव के बीच मनरेगा का काम भी चल रहा है, गांव की सीमा पर मनरेगा का काम होने से ग्रामीण एक दूसरे पर जमीन पर कब्जे का आरोप लगा रहे हैं. जिसके चलते सुबह से तनाव बढ़ा और दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई.
Also Read अरविंद केजरीवाल की खिल्ली उड़ाने वाला वीडियो देखे जो कुमार विश्वास ने शेयर किया मिट्टी के ढेले तो कोई लाठी बांस के टुकड़े से भी एक दूसरे को पीटने लगे. इतना ही नहीं दोनों गांव के लोगों के बीच पत्थरबाजी का वीडियो भी सामने आया है. अभी गुरूर पुलिस जांच के लिए पहुंची है. टीआई कमलजीत पाटले ने बताया कि 60 से अधिक ग्रामीणों के बीच मारपीट हुई है. मारपीट सहित बलवा का केस दर्ज होगा. अभी जांच कर रहे हैं, ग्रामीणों का बयान लिया जा रहा है.
प्रारंभ जानकारी जो घटना के बाद सामने आई है उसके मुताबिक पेवरो के कम से कम 20 से 25 व्यक्तियों को इस पत्थरबाजी के बाद चोट आई है. वहीं सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरुर में चल रहा है.