रमेश सिन्हा. पिथौरा. कांग्रेस ने बसना विधानसभा क्षेत्र से एक बार फिर से राजा देवेन्द्र बहादुर सिंह पर अपना भरोसा जताया है. देवेंद्र बहादुर को टिकट से उत्साहित उनके सैकड़ों समर्थकों ने पटाखे फोड़ मिठाइयां बाँटकर जश्न मनाई.

आपको बता दें कि  महासमुन्द जिला के सबसे बड़े विधानसभा क्षेत्र बसना में लगभग 60 हजार आदिवासी समाज के वोट हैं. आदिवासी समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले राजा देवेन्द्र बहादुर सिंह ने अविभाजित मध्यप्रदेश के समय वर्ष 1995 के उप चुनाव में और फिर 1998 के भाजपा के अमर बग्गा को पराजित किया था. वर्ष 2008 में देवेन्द्र बहादुर सिंह ने भाजपा के प्रेम शंकर पटेल को पराजित किया. वर्ष 2013 में भाजपा की रूप कुमारी चौधरी से बहुत कम वोटों से अंतर से हार का सामना करना पड़ा था.

 

बागी होकर निर्दलीय ठोक रहे हैं दांव

राजा देंवेंद्र बहादुर सिंह के मुकाबले में भाजपा से डीसी पटेल को मैदान में उतारा है. डीसी पटेल  पटेल ट्यूटोरियल के संचालक के रूप में युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करते हैं. सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उनकी सक्रियता बनी रहती है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे ) ने त्रिलोचन नायक और आप पार्टी ने संकल्प दास पर अपना भरोसा जताया है. भाजपा से टिकट की उम्मीद लगाए संपत अग्रवाल ने टिकट नहीं मिलने पर बागी हुए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे चुनाव लड़ रहे हैं. इनके अलावा अनामिका पाल भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही हैं.