रायपुर. छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में ठंड का असर नजर आने लगा है. राजधानी रायपुर के अलावा प्रदेश के दक्षिणी हिस्से जगदलपुर में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विज्ञानियों की माने तो आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट आएगी.

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, रायपुर में न्यूनतम तापामान शुक्रवार को 13.2 डिग्री सेल्सियस था, जो शनिवार को 11.4 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं जगदलपुर में तापामान शुक्रवार को 14.0 डिग्री सेल्सियस के गिरकर शनिवार को 9.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट आएगी. लेकिन बारिश के आसार नहीं है. रात के मुकाबले सुबह तापमान में ज्यादा गिरावट नजर आ रही है.