रायपुर। दक्षिण छत्तीसगढ़ से दक्षिण तमिलनाडु तट पर स्थित द्रोणिका की वजह से दक्षिण छत्तीसगढ़ में अनेक स्थानों पर हल्के से मध्यम वर्षा के साथ मध्य और चरण दक्षिण में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, मराठवाड़ा के ऊपर चक्रवाती घेरा बना है, वहीं बिहार के ऊपर बना चक्रीय चक्रवाती घेरा हिमालयन पश्चिम बंगाल के क्षेत्र में चला गया है. इसकी वजह से मौसम पर असर पड़ा है. वहीं रविवार से उत्तर छत्तीसगढ़ से न्यूनतम तापमान में कमी आनी शुरू हो जाएगी, इसके साथ ही अधिकतम तापमान में अगले 72 घंटे में 5 से 7 डिग्री की वृद्धि संभावित है.

बीते 24 घंटे की बात कहें तो शनिवार सुबह 9 बजे तक राजधानी रायपुर में प्रदेश में सर्वाधिक 30.5 मिमी बारिश हुई है, इसके अलावा बिलासपुर में 19.4 मिमी बारिश और अंबिकापुर में 0.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है. तापमान के लिहाज से सबसे कम अंबिकापुर में मापा गया है, जहां न्यूनतम तामपाम 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं अधिकतम तापमान जगदलपुर में 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.