सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। छत्तीसगढ़ में हर दिन मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. कहीं कड़ाके की ठंड पड़ रही है, तो कहीं हवाओं की बदली हुई दिशा से तापमान बढ़ने के आसार बन रहे हैं.
फिलहाल सरगुजा अँचल में ठंड अच्छी पड़ रही है. बिलासपुर में भी ठंड का असर देखने को मिल रहा है. लेकिन दूसरी तरफ बस्तर और रायपुर संभाग में ठंड में कुछ कमी आई है, वहीं तापमान बढ़ने की संभावना बढ़ गई है.
मौसम वैज्ञानिक एच. पी. चंद्रा के के मुताबिक छत्तीसगढ़ के दुर्ग संभाग में सामान्य से अधिक, सरगुजा संभाग में सामान्य तथा शेष संभागों में तापमान सामान्य रहने की संभावना है. वहीं बस्तर संभाग में सामान्य से कम तथा तापमान रहने की संभावना है. प्रदेश में सबसे कम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में दर्ज किया गया है. प्रदेश का मौसम शुष्क है, बादल साफ है और राजधानी का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियल तक रहने की संभावना है.
चंद्रा का कहना है कि तापमान में थोड़ी बढ़ोत्तरी हुई है. इसके पीछे की वजह है उत्तर भारत से आने वाली हवाओं की दिशा में बदली. दरअसल उत्तर से आने वाली हवाएं पूर्व से घूमकर आ रही है. लिहाजा बस्तर और रायपुर के तापमान में बढ़ोत्तरी होगी. आज बस्तर संभाग में बादल भी छाए रह सकते है.
तापमान-
रायपुर- 13.8
माना एयरपोर्ट- 13.4
बिलासपुर- 11.2
पेंड्रा रोड- 11.4
अम्बिकापुर- 08.5
जगदलपुर- 08.7
दुर्ग- 11.5
राजनांदगांव- 14
लाभांडी- 10.2
बलरामपुर- 7.5