रायपुर। राज्य सरकार के बजट में इस बार संस्कृति विभाग की खासी दखल होगी. बजट में प्रदेश में फिल्म सिटी का प्रस्ताव होगा, वहीं राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य को मिली सफलता को देखते हुए इसके दायरे को अंतरराष्ट्रीय बनाया जाएगा. यह बात संस्कृति एवं खाद्य मंत्री अमरजीत सिंह भगत से मीडिया से चर्चा में कही.
मुख्मयंत्री भूपेश बघेल बजट से पहले इस बार हर मंत्री से उनके विभागों के बजट को लेकर चर्चा करेगा. खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने भी बजट को लेकर विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक ली. बतौर संस्कृति मंत्री के उन्होंने इस बार आदिवासी डांस महोत्सव का स्वरुप राष्ट्रीय न होकर अंतर्राष्ट्रीय होने के साथ बजट में फिल्म सिटी का प्रस्ताव शामिल होने की बात कही.
बतौर खाद्य मंत्री भगत ने बताया कि प्रदेश में अब तक 48 लाख मीट्रिक धान की खीरीदी हो चुकी है. प्रदेश सरकार ने इस साल 15 फरवरी तक 85 लाख मीट्रिक टन धान खऱीदी का लक्ष्य रखा है. अब तक छोटे किसान धान बेच रहे थे, जिससे धान खरीदी की रफ्तार धीमी थी, लेकिन अब बड़े किसानों की बारी आ गई है.
अमरजीत भगत ने कहा कि राशनकार्ड से मुफ्त में इलाज कराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. खाद्य विभाग ने राशनकार्ड धारकों को सूची दे दी है. गौरतलब है कि सरकार ने आमूलचुल बदलाव करते हुए फैसला किया है कि अब प्रदेश में किसी का स्वास्थ्य कार्ड न बनाकर राशन कार्ड के आधार पर इलाज कराया जाएगा.