सरगुजा. शहर से लगे कंचनपुर ग्राम में मंगलवार रात एक किराना दुकान व घर में भीषण आग लग गई. इस घटना में किराना दुकान व घर पूरी तरह जल गया. आग की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई. वहीं युवक घायल है.

बताया जा रहा कि गांव में बिजली गुल थी. दुकान में मोमबत्ती जल रही थी. उस दुकान में किराना और सामान्य चीजों के अलावा पेट्रोल की भी बिक्री होती है. इसी दौरान एक युवक दुकान में पेट्रोल खरीदने आया. दुकान में बैठी महिला पेट्रोल को डिब्बे से बोतल में डालने लगी, तभी पेट्रोल मोमबत्ती के संपर्क आया और देखते ही देखते वहां भीषण आग लग गई.

महिला आग लगने के बाद दुकान के भीतर कोने में खड़ी हो गई. इसी दौरान दुकान में रखे फ्रीज का कंप्रेशर फट गया. इससे आग भीतर तक फैल गई. घटनाकी सूचना पर दमकल वाहन के साथ टीम पहुंची. आग पर काबू पाने के साथ दमकलकर्मियों ने आग के भीतर से महिला को बाहर निकाला. आग से झुलसी महिला और युवक को मेडिकल काॅलेज अस्पताल अम्बिकापुर में भर्ती कराया गया है. महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं घायल युवक की स्थिति सामान्य बताया जा रहा.

देखें वीडियो –

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक