राजीव मिश्रा, भिलाई. 32वें सीनियर नेशनल बेसबॉल चैंपियनशिप का आगाज हो चुका है. जिसमें शनिवार को खेले गये मैच में छत्तीसगढ़ की महिला टीम को 15-0 से एवं पुरुष टीम को 7-0 से हार का सामना करना पड़ा. रविवार को होने वाले लीग मैच से छत्तीसगढ़ की उम्मीदे अभी कायम है. शनिवार को प्रथम पाली में सभी लीग मैच पूरे कर लिये जाएंगे. उसके बाद रविवार से सेमि फाइनल की टीमें तय होना शुरू हो जाएगी. जिसमें एक एक करके हारने वाली टीम बाहर होती जाएगी. केरल और दिल्ली की टीम का प्रदर्शन अब तक अच्छा रहा है. चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 13 फरवरी को होगा. भिलाई में आयोजित इस मैच को देखने के लिए काफी संख्या में दर्शक पहुंच रहे है. जिनका उत्साह मैच के दौरान देखते ही बनता है.
बता दे भिलाई में 32वें सीनियर नेशनल बेसबॉल चैंपियनशिप का आयोजन छत्तीसगढ़ बेसबॉल एवं दुर्ग जिला बेसबॉल एसोसिएशन के सयुंक्त तत्वावधान में किया गया है, जिसका आगाज 8 फरवरी को हो चुका है और प्रतियोगिता 13 फरवरी तक चलेगी. चैंपियनशिप का शुभांरभ गुरूवार की शाम को किया गया. इस प्रतियोगिता में देशभर के 27 राज्यों के लगभग 1200 प्रतियोगी शामिल हुए है.
छत्तीसगढ़ से कुल 32 प्रतियोगी इसमें हिस्सा लेंगे. पिछली 31 प्रतियोगिताओं में सर्वाधिक बार दिल्ली की टीम विजेता रही है. जिसने 8 बार जीत दर्ज की थी. इसके बाद गोवा और मध्यप्रदेश की टीम ने 6-6 बार जीत दर्ज की थी. इस बार प्रतियोगिता में लगभग तीन अलग-अलग मैदानों में कुल 30 मैच खेले जाएंगे. इस प्रतियोगिता में गोवा और मध्यप्रदेश वीमेंस टीम के बीच मैच खेला जिसमें 12-5 से गोवा ने ये मुकाबला जीत लिया.
आपको बता दे कि इस चैंपियनशिप में एटी ज्वेलर्स ग्रुप इवेंट पार्टनर और मीडिया पार्टनर स्वराज एक्सप्रेस एवं डिजटल मीडिया पार्टनर लल्लूराम डॉट कॉम है.