राजीव मिश्रा, भिलाई। भिलाई में पिछले 8 फरवरी से से शुरू हुई 32वीं बेसबॉल चैंपियनशिप के चौथे दिन छत्तीसगढ़ की पुरुष टीम को बाहर का मुंह देखना पड़ा. अब सिर्फ महिला टीम का एक मौका बाकी है. सारी उम्मीदें अब महिला टीम से है.
क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचने के लिए महिला टीम को आज मैच जीतना जरूरी होगा. रविवार को छत्तीसगढ़ की टीम सिर्फ असम से एक मैच जीत पाई. उसके बाद महाराष्ट्र और केरल से हार का सामना करना पड़ा. महाराष्ट्र, पंजाब, केरल और दिल्ली की टीम का अब तक का प्रदर्शन शानदार रहा है.
फाइनल मुकाबला 13 फरवरी को खेला जाएगा. रविवार को अचानक आए तेज अंधड़ और बारिश के कारण दो-3 घंटे का व्यवधान मैदान में पैदा हो गया था. 32वें बेसबॉल चैंपियनशिप का आयोजन दुर्ग जिला बेसबॉल एसोसिएशन ने उठाया है, जिसमें ए टी ज्वेलर्स ग्रुप इवेंट पार्टनर और मीडिया पार्टनर स्वराज एक्सप्रेस एवं डिजिटल मीडिया पार्टनर लल्लूराम डॉट कॉम है.