भारतीय वुडबॉल एसोसिएशन (Indian Woodball Association) और महाराष्ट्र वुडबॉल संघ (Maharashtra Woodball Team) के तत्वधान में 12 जनवरी से 15 जनवरी 2022 के बीच नेशनल वुडबॉल विंटर लीग का आयोजन ग्रैंड महाराज लॉन और रिसोर्ट नागपुर में किया गया. इस लिग में भारत के 10 राज्यों की पुरुष और महिला टीमों ने भाग लिया. जहां छत्तीसगढ़ के टीम के खिलाड़ियों ने भी भाग लिया और अपने सर्वश्रेष्ठ स्तर के खेल का प्रदर्शन कर प्रतियोगिता के विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में पदक हासिल कर राज्य का नाम रौशन किया.

इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की टीम ने 5 पॉइंट से झारखंड को हराकर कांस्य पदक जीता. टीम में जिसमें जितेंद्र पटेल, विपुल कुमार दास, सजन कुमार साहू, श्रृंगी शर्मा, श्रवन कुमार साहू, विनोद नायक, आनंद कुमार और रोशन साहू शामिल थे. इस लीग के मेन्स डबल्स इवेंट में साकेत केडिया और आकाश दुबे 2 पॉइंट से गोल्ड मेडल से चुके और उन्हें रजत पदक से संतुष्ट होना पड़ा. वुमेन्स डबल्स इवेंट में छत्तीसगढ़ की पूजा चौधरी और अनामिका शुक्ला ने हरियाणा की डबल्स टीम को 7 पॉइंट से हराकर स्वर्ण पदक अपने नेम किया. वहीं इस प्रतियोगिता के सिंगल वुमन्स इवेंट में अनामिका शुक्ला ने कांस्य पदक और मिक्स डबल्स की प्रतिस्पर्धा में मनीष यादव समेत अनामिका शुक्ला ने कांस्य पदक अपने नाम किया.

छत्तीसगढ़ टीम की इस उपलब्धि पर टीम के कोच सजन साहू, छत्तीसगढ़ वुडबॉल संघ के संरक्षक विजय बघेल, अध्यक्ष डी सी पटेल. उपाध्यक्ष दीपक कुमार अग्रवाल. सचिव जितेन्द्र कुमार पटेल ने टीम को बधाई प्रेषित कि है. साथ ही टीम के उज्वल भविष्य की कामना की. इस प्रतियोगिता के दौरान भारतीय वुडबॉल संघ के CEO सुदीप मानवतकर, भारतीय वुडबॉल संघ के सचिव अजय सोनटके और संघ के ट्रेज़रार प्रवीण मानवतकर मौजूद रहे. जिनके तत्वधान और निरीक्षण में यह प्रतियोगिता सम्पन्न हुई.