रायपुर। छत्तीसगढ़ी अस्मिता, भाषा, कला और संस्कृति पर आधारित ‘जोहार छत्तीसगढ़’ की धमाकेदार शुरुआत हो गई है.  छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, विधायक कुलदीप जुनेजा और महापौर एजाज ढेबर पहले दिन ही इस फिल्म को देखने टॉकिज पहुँचे. उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक और कार्यकर्ता मौजूद थे. वहीं आम लोगों की भारी भीड़ इस फिल्म को देखने उमड़ रही.

फिल्म देखने के बाद सभी खूब तारीफ की. अजीत जोगी ने कहा यह छत्तीसगढ़ियों में स्वाभिमान जगाने वाली फिल्म है. इस फिल्म को हर किसी को देखने चाहिए. यह फिल्म सीधे तौर पर छत्तीसगढ़ियों के दिल में उतर जाने वाली फिल्म हैं. मैं इस फिल्म को टैक्स फ्री करने मांग सरकार से करता हूँ. वहीं मंत्री डहरिया ने कहा कि राज्य सरकार के गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के तर्ज पर  यह फिल्म बनी है. फिल्म में छत्तीसगढ़ी संस्कृति, परंपरा और छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा पर बात कही गई है. जिस तरह से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परंपरा के संरक्षण और संवर्धन के लिए नरवा, गरवा, घुरवा और बारी योजना शुरू की गई है. उसी तरह से फिल्म छत्तीसगढ़ियों के हितों की रक्षा की बात कही गई है.  डाॅ. डहरिया ने कहा कि राज्य सरकार छत्तीसगढ़ी फिल्म को हमेशा से ही प्रोत्साहन देते रहे हैं. आगे भी हरसंभव मदद किया जाएगा.