रायपुर। महतारीभासा छत्तीसगढ़ी के मुखर आवाज डॉ. वैभव बेमेतरिहा का नया प्रोग्राम छत्तीसगढ़ी पॉडकास्ट ‘सीधा सपाट’ आज लॉन्च हो गया है. का हाल हे ! जैसे हिट पब्लिक शो के बाद डॉ. बेमेतरिहा का पॉडकास्ट में एक अलंग अंदाज देखने को मिलेगा. यह शो आम पॉडकास्ट से थोड़ा अलग है. अपनी मिट्टी, अपनी भाषा और संस्कृति के करीब आपको लेकर जाएगा.

दरअसल सीधा सपाट छत्तीसगढ़ियों का एक ऐसा मंच बनने जा रहा है, जहां आने वाले पहुना खुलकर अपनी हृदय की बात को कहेंगे. यहां जो कुछ भी होगा वो बिना लाग-लपेट के साथ होगा. और बिना लाग-लपेट के lalluram.com के नए यूट्यूब चैनल सीधा सपाट में नवरात्र पर्व की पहले एपिसोड की शुरुआत हुई. पहला एपिसोड पचरा गीत वाले प्रसिद्ध कथावाचक पंडित युवराज पाण्डेय का है.

महतारीभासा से प्यार करने वाले डॉ. बेमेतरिहा के इस नए शो को भी खूब प्यार और दुलार दें. सीधा सपाट को लाइक करें, फॉलो करें, सब्सक्राइब करें.

सुनिए पचरा गीत और जानिए नवरात्र पर्व पंडित युवराज पाण्डेय के बारे में…आखिर किस खुलासे की कर रहे बात…?