सत्यपाल सिंह राजपूत,रायपुर- छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के सचिव संजीव साहू की आज आखिर रिहाई हो गई. क्रांति सेना के सैकड़ों नेता व पदाधिकारियों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया. अपने नेता की रिहाई को लेकर उनमें गजब का उत्साह था.

दरअसल, संजीव साहू को शनिवार शाम को जमानत मिल गई थी. लेकिन जज का हस्ताक्षर नहीं होने के कारण रिहाई नहीं हो पाई थी.

रायपुर के केंद्रीय जेल से छुटने के बाद संजीव साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ियों के साथ अत्याचार और भ्रष्टाचार हो रहा है, हम छत्तीसगढ़ियों को इकट्ठा होना है, एकजुट होना है यही समय की ज़रूरत है.

यह था पूरा मामला
सिंधी समाज ने 6 अप्रैल को प्रतिबंधित क्षेत्र रायपुर के ह्दय स्थल जयस्तंभ चौक पर रैली का आयोजन किया था. इस दौरान एंबुलेंस फंस गई थी. जिसका संजीव साहू वीडियो बनाकर फेसबुक लाइव किया. कुछ लोगों ने फेसबुक में समाज के खिलाफ आपत्तिजनक कमेंट कर दी. समाज के कुछ लोगों ने कमेंट को लेकर सचिव के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के बाद पुलिस ने क्रांति सेना के सचिव को हिरासत में ले लिया था. इसके बाद इस मामले में राजनीति गरमा गई और बवाल मच गया था.

क्रांति सेना के पदाधिकारियों ने इसके विरोध में सिविल लाईन थाना का घेराव कर प्रशासन को चेतावनी दी थी कि धारा 144 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें. कार्रवाई करने के लिए 15 दिन का अल्टीमेटम दिया था. लेकिन पुलिस ने सिर्फ आश्वासन देकर मामला शांत करा दिया था.