कवर्धा– खाद्य, वन, परिवहन तथा आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हिम्मतवाले है, उन्होंने जो वादे किये थे उनमें से आधे से ज्यादा वादे दो माह में पूरे कर दिये है.उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने पद की शपथ लेने के दो घंटे के भीतर प्रदेश के किसानों का 10 हजार दो सौ करोड़ रुपये का कर्ज माफी किया. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने अपने वादे के मुताबिक किसानों से समर्थन मूल्य पर 25 सौ रूपये क्विंटल में निर्धारित लक्ष्य से ज्यादा धान खरीदा. उन्होंने बताया कि किसानों से 80 लाख 37 हजार क्विंटल धान खरीदा गया तथा किसानों को 20 हजार करोड़ रुपये का भुगतान किया गया. अकबर ने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत हर परिवार को 35 किलो चावल देने के वादे पर राशन कार्डों का युक्तियुक्तकरण किया जा रहा है, किसी का चावल कम नहीं होगा इसके लिए वन विभाग की बजट में कटौती कर चावल वितरण योजना के लिए चार हजार आठ सौ करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है.

मंत्री मोहम्मद अकबर ने आज श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन कलस्टर केन्द्र बिरकोना में नरवा, गरवा, घुरवा और बारी योजना का शुभारंभ किया. इसके तहत जिले के 75 ग्राम पंचायतों में गौठान विकास के साथ ही बिरकोना में गौठान निर्माण कार्य और कृषक सूचना केन्द्र का भूमिपूजन तथा दो नवीन आंगनबाड़ी भवन एवं यात्री प्रतिक्षालय का लोकार्पण किया. इनमें 10 करोड़ 51 लाख 72 हजार रुपए के भूमिपूजन और 17 लाख 90 हजार रुपए के लोकार्पण शामिल है. अकबर ने विभिन्न योजनाओं के तहत धनादेश चेक, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन कार्ड, स्प्रिंकलर एवं किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किया.

अकबर ने पांच डिसमिल से कम जमीन की रजिस्ट्री पर लगी रोक हटाने, किसानों को अपनी सुविधा और मर्जी के अनुसार बोर खनन के लिए बोर खनन पर लगी प्रतिबंध को हटाने, पंडरिया तहसील में 83 गांवों में जमीन की खरीद ब्रिक्री पर लगी रोक हटाने, बस्तर क्षेत्र में टाटा कंपनी से किसानों का जमीन वापस दिलाने, तेंदूपत्ता पारिश्रमिक ढाई हजार रुपये प्रति मानक बोरा से बढ़कार चार हजार रुपये किया गया है. अबकर ने राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजना नरवा, गरवा, घुरवा और बारी योजना के उद्देश्य पर भी प्रकाश डाला. इस अवसर पर पंडरिया विधानसभा क्षेत्र की विधायक ममता चंद्राकर ने भी राज्य सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया.

समारोह में छत्तीसगढ़ महिला कोष के सक्षम योजना के तहत ग्राम मानिकचौरी की जय मां संतोषी एवं जय मां कर्मा महिला स्वसहायता समूह को 50-50 हजार रुपये और ग्राम बिरकोना की सत्यम महिला स्वसहायता समूह को 50 हजार रुपये का चेक वितरित किया गया. ग्राम कोठार के पांच किसानों को स्प्रिंकलर, बिरकोना, धरमपुरा, मानिकचौरी, खैरझिटी, इंदौरी, जिंदा एवं झिरौनी के किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र तथा सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत पेंशन राशि का चेक एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन कार्ड वितरित किये गये.

इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ कुंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह, वन मंडलाधिकारी दिलराज प्रभाकर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कवर्धा विपुल गुप्ता, सीईओ जनपद पंचायत पी.एल.ध्रुव, जिला पंचायत के अध्यक्ष संतोष पटेल, जनपद पंचायत कवर्धा की अध्यक्ष ज्योति चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्यलालचंद साहू, जनपद पंचायत सदस्य हेमनाथ योगी, ग्राम पंचायत बिरकोना के सरपंच पुष्पा चंद्रवंशी सहित बड़ी संख्या में किसान एवं ग्रामीण उपस्थित थे.