धमतरी। धमतरी जिले में स्थित गंगरेल डैम हमेशा से ही पर्यटकों को लुभाता रहा है. लेकिन अब यहां की खूबसूरती में और चार चांद लग गए हैं. छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल इसे गोवा की तर्ज पर विकसित कर रही है. यहां के नजारे देख आप भी मंत्रमुग्ध हो जाएंगे. यहां पर पिछले ही महीने जर्मन वुडन कॉटेज का भी सीएम रमन सिंह ने शुभारंभ किया.
साथ ही यहां पर डैम के टापू पर छतरी के साथ लोगों के बैठने और सुस्ताने की व्यवस्था की गई है. सन बाथ के साथ ही यहां पर टेंट की भी व्यवस्था की गई है. यहां क्रूज भी चलाए जा रहे हैं.
पूरे प्रदेश में जर्मन वुडन कॉटेज और रेस्टोरेंट पहली बार बनाए गए हैं.