रायपुर. राजधानी में मॉडलिंग कर रही आंचल यादव की बालोद जिले के एक नहर में तड़के सुबह संदिग्ध परिस्थियों में शव बरामद हुआ है. पुलिस शव को देखकर पहली नजर में हत्या की आंशका जता रही है. मॉडल का शव एक रस्सी से बंधा हुआ मिला है. उसके गले और पैर में रस्सी बांधकर एक बड़ा सा पत्थर का प्रयोग कर उसे नहर में डूबाया गया था. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.
मिली जानकारी के अनुसार मामला जिले के गुरुर थाना अंतर्गत ग्राम धानापुरी से खेरडी के पास का है. जहां सुबह गांव के ही लोगों ने उसकी लाश नहर में देखा. इसकी सूचना तत्काल गुरुर थाना में दी गई. पुलिस की मौजूदगी में मॉडल युवती का गला-पैर रस्सी से बंधे हुए बाहर निकाला गया. पुलिस ने जांच में पाया है कि युवती के शरीर पर कई तरह के चोट के निशान मिले है, जिससे पुलिस इस घटना को हत्या के एंगल से देख रही है. मृतक मॉडल आंचल यादव धमतरी जिले की रहने वाली है और पिछले कुछ सालों से रायपुर में रह रही थी.
गुरुर थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में बताया कि गांव वालों के द्वारा इस घटना की सूचना मिली जिसके बाद शव को निकाला गया. अब शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की जानकारी परिजनों को दी गई है. शव को देखकर और पंचनामा के बाद शरीर पर मारपीट के निशान मिले है. जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच के बाद ही हत्या का खुलासा हो पाएगा.
ये भी बताया जा रहा है कि आंचल यादव धमतरी के विवेकानंद कॉलोनी की रहने वाली थी. 12वीं तक की पढ़ाई शहर के मेनोनाइट इंग्लिश स्कूल में की. पिता बैंक में कर्मचारी थे उनकी मौत के बाद वह अपनी मां और छोटे भाई के साथ धमतरी में रह रही थी. इसी बीच उसने एचडीएफसी बैंक में बीमा का काम जॉइन कर लिया था. आंचल वर्ष 2012-13 मई उस समय चर्चा में आई थी जब रायपुर पुलिस ने धमतरी पहुंच कर उसे घर से गिरफ्तार किया था. यह पूरा मामला ब्लैकमेलिंग कर रुपए ऐंठने का था.
बताया जा रहा है कि उस समय दुगली रेंज में पदस्थ रेंजर ठाकुर से उसकी जान पहचान हुई. दोनों के बीच एक गहरा संबंध भी स्थापित हो गया था. तभी आंचल ने कुछ फोटोग्राफ्स और वीडियो दिखाकर रेंजर को ब्लैकमेलिंग करना शुरू कर दिया था. वह रेंजर से 3 करोड रुपए की डिमांड कर रही थी जिससे परेशान होकर रेंजर ने विशेष अनुसंधान केंद्र रायपुर में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उसे गिरफ्तार किया था.
इस घटना के बाद चर्चा में रही आंचल को लेकर कई खुलासे हुए कि महंगे कार और फोटोशूट कराने की शौकीन आंचल ने अपना फोटोशूट कराने के लिए पर्सनल फोटोग्राफर भी रखा हुआ था. सोशल मीडिया में कई बोल्ड फोटो अपलोड करके सुर्खियों में रही आंचल ने ऐसा सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर किया था कि कोई दूसरा व्यक्ति उसके फेसबुक अकाउंट को खोलकर नहीं देख सकता था. अगर फेसबुक अकाउंट खुल भी जाता तो फोटो कोई हासिल नहीं कर सकता था, सिर्फ उसके फेसबुक फ्रेंड ही उसके अकाउंट से खोल कर उससे बात कर सकते थे. पिछले कुछ साल से वह धमतरी शहर से गायब हो चुकी थी उसके रायपुर में रहने की खबरें सामने आती रही थी. बताया जा रहा है कि आंचल का हाई प्रोफाइल लोगों के साथ उठना बैठना भी था उसकी हत्या को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही है. कहा जा रहा है कि उसके फेसबुक अकाउंट और मोबाइल डिटेल खंगालने पर कई चौंकाने वाले राज खुल सकते हैं.