वैभव पांडेय. रायपुर. विकास की चिड़िया नाम से मुख्यमंत्री रमन सिंह और भूपेश बघेल के बीच चल रही जुबानी जंग अब एक कदम आगे बढ़ गया है । अभी तक दोनों दिग्गज मीडिया बयानबाजी के जरिए एक दूसरे पर निशान साध रहे थे । अब इस मामले पर पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री रमन सिंह के नाम एख पत्र लिखा है । इस पत्र में उन्होंने विकास को लेकर प्रदेश के हालात को जोड़ते हुए कई गंभीर सवाल उठाए हैं । साथ ही मुख्यमंत्री के उस बयान का जवाब दिया था जिसमें उन्होंने चस्मे के नंबर का जिक्र किया था ।
भूपेश बघेल के पत्र की बड़ी बातें –
- हम विकास की बात कर रहे हैं तो आप व्यक्तिगत हो रहे हैं
- जब विकास की बात होती है तो मैं कर्ज तले दबे किसानों के बारे में सोचता हूं जो आत्महत्या करने पर मजबूर हैं
- आपने विकास के नारे लगाए , लेकिन आपने न जल को छोड़ा न जंगल को ना ही जमीन को
- आपके शासन में छत्तीसगढ़ में 4 फीसदी जंगल कम हो गए
- रमन सिंह जी बात चस्मे की नहीं,27 हजार लापता महिलाओं की है
विकास के मुद्दे पर मचे घमासन के बीच आज कांग्रेस नेताओं ने सिविल लाइन थाने पहुंचे हैं । और ‘विकास’ की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है ।