बरमकेला। पंजाब के लुधियाना में 26 से 28 जनवरी तक सॉफ्ट टेनिस राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है. छत्तीसगढ़ को प्रतियोगिता में 5 गोल्ड और एक सिल्वर मेडल हासिल हुआ है. बता दें कि छत्तीसगढ़ से 10 खिलाड़ी लुधियाना गए थे, जिसमें से 9 खिलाड़ी बरमकेला और 1 खिलाड़ी रायपुर का रहनेवाला है.
कोच प्रमोद यादव ने बताया कि खिलाड़ियों ने अपने कठोर परिश्रम से ये लक्ष्य हासिल किया. उन्होंने कहा कि पिछले एक महीने से सुबह-शाम की जा रही कड़ी मेहनत रंग लाई. उन्होंने कहा कि जो भी ट्रेनिंग उन्होंने खिलाड़ियों को दी, उसका पूरा इस्तेमाल खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता के दौरान किया.
आशीष सिंह, नौशाद खान, अतुल नायक, राहुल सिदार को पूरे प्रतियोगिता का श्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया. 10 में से 8 खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल और 2 खिलाड़ियों को सिल्वर मेडल मिला. इस ग्रमीणअंचल के खिलाड़ियों के लाजवाब प्रदर्शन की खबर जैसे ही बरमकेला के लोगों को मिली, उन्होंने आतिशबाज़ी करके अपनी खुशी जाहिर की. यहां के खेलसंघ, टेनि, बैडमिंटन और फुटबॉल खिलाड़ियों ने भी इस प्रदर्शन पर मिठाईयां बांटीं.