रायपुर- छत्तीसगढ़ की तीन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पूरक पोषण आहार वितरण, टीकाकरण और अन्य सेवाओं में उत्कृष्ट क्रियान्वयन के लिए आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. प्रदेश की तीन आंगनबांड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रसन्नता व्यक्त की है.

बघेल ने जशपुर जिले की प्रेमलता चक्रेश, दुर्ग जिले की मीना वर्मा और कोरबा जिले की पूनम बिंझवार को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है. मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि राज्य की इन तीनों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की यह उपलब्धि अन्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए भी प्रेरणादायक है.

गौरतलब है कि इन तीनों कार्यकर्ताओं को सोमवार को नई दिल्ली के प्रवासी भारतीय केन्द्र में आयोजित समारोह में केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने इन पुरस्कारों से नवाजा है. यह पुरस्कार उन्हें आंगनबाड़ी केन्द्रों में पूरक पोषण आहार वितरण व्यवस्था, टीकाकरण, स्कूल पूर्व अनौपचारिक शिक्षा और अन्य सेवाओं के उत्कृष्ट क्रियान्वयन के लिए दिया गया है.