हेमंत शर्मा, इंदौर। स्वस्छता और वैक्सीनेशन में परचम लहरा चुके इंदौर ने एक फिर पूरे विश्व में अपना नाम दर्ज कराया है. इंग्लैंड में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप ट्रॉफी में इंदौर के अनूठे प्रयास को दिखाया गया. मैच के बीच में इंदौर पुलिस के कोविड को लेकर किए गए सराहनीय कार्यों पर बनी डॉक्यूमेंट्री को 154 देशों ने देखा.
इसे भी पढ़ें ः हड़ताल कर रही आशा कार्यकर्ताएं गिरफ्तार, भेजी गईं जेल
दरअसल कोविड के दौर में इंदौर पुलिस द्वारा किए गए सेवा कार्यों को टेस्ट के पांचवें दिन स्टार स्पोर्ट्स चैनल ने एक डॉक्यूमेंट्री बनाई थी. जिसे आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में दिखाया गया. वहीं जतिन सप्रू और पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने इंदौर के ट्रैफिक हेड कॉस्टेबल रंजीत से वीडियो कॉलिंग पर बात की. इस दौरान इरफान पठान ने इंदौर पुलिस के कोरोना वारियर्स के बारे में जानकारी भी ली. ट्रैफिक कांस्टेबल रंजीत देश-विदेश में सुपर कॉप डांसर के रूप में मशहूर हैं. शहर के हाईकोर्ट चौराहे पर ड्यूटी करते हैं और ट्राफिक को डांस स्टाइल से कंट्रोल करते हैं.
इसे भी पढ़ें ः MP के इस जिले में सरपंच का फिल्मी स्टाइल में अपहरण, मारपीट कर जबरन गाड़ी में लेकर हुए फरार
बता दें कि इंदौर में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज सामने आए थे. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान इंदौर में काफी मौतें भी हुई हैं. इस महामारी से निपटने के लिए प्रशासन ने कई सख्त फैसले लिए तो कहीं नरम रवैया अपना कर लोगों को कोरोना से बचाने की कोशिश की. जिस पर स्टार स्पोर्टस ने टेस्ट के पांचवें दिन स्टार स्पोर्ट्स ने इंदौर को लेकर डॉक्यूमेंट्री बनाई और इसे फाइनल मैच के बीच में दिखाया. जिसे 154 देशों में देखा.
इसे भी पढ़ें ः भगवान पड़े बीमार, 15 दिन आयसोलेशन में रहेंगे जगन्नाथ, फिर देंगे दर्शन
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक