नई दिल्ली- राज्यसभा सांसद छाया वर्मा का दिया नारा आज सदन में जमकर गूंजा. दरअसल सदन की कार्यवाही शुरू होते ही वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल ने पांच सौ रूपए के नकली नोट का मुद्दा उठाते हुए सरकार को घेरने की कोशिश की. सिब्बल ने जैसे ही मामला उठाया, सदन में सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच जमकर शोरशराबा शुरू हो गया.
इस बीच ही छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद से एक नारे का सुझाव दिया. वह नारा था- पहले लड़े थे गोरों से, अब लड़ेंगे चोरो से…
छाया वर्मा के बताए नारे पर सांसद राज बब्बर ने समर्थन देते हुए कहा कि- यह नारा अच्छा है बहन, इसे आज पूरे दिन सदन में लगाएंगे.
छाया वर्मा द्वारा सुझाया गया नारा ही आज सदन में जमकर गूंजा. सदन की कार्यवाही 3 बजे के बाद स्थगित कर दी गई और तब तक यह नारा सदन में गूंजता रहा. छाया वर्मा कई मौकों पर राज्यसभा में छत्तीसगढ़ के मुद्दों को उठाती रही हैं.