राकेश चतुर्वेदी, भोपाल/ शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कफ सिरप पीने से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। किडनी फेल से 16वीं बच्ची की मौत हो गई। छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव में रहने वाली जयुषा यदुवंशी का नागपुर में इलाज चल रहा था। जहां आज वह जिंदगी की जंग हार गई और इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

छिंदवाड़ा अपर कलेक्टर धीरेंद्र सिंह ने बच्ची की मौत की पुष्टि की है। वहीं पांच बच्चों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। जिनका उपचार नागपुर के अस्पताल में चल रहा है।

बच्चों की निगरानी के लिए अफसरों की टीम का गठन
उपचाररत बच्चों की निगरानी के लिए अधिकारियों और डॉक्टर्स की टीम तैनात की गई है। दूषित कोल्डड्रिफ सिरप की वजह से किडनी संक्रमण से ग्रस्त छिंदवाड़ा के 07 और बैतूल के 02 कुल 09 बच्चे नागपुर के विभिन्न अस्पतालों में उपचार-रत हैं।

बच्चों के इलाज का खर्च उठाएगी राज्य सरकार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बच्चों के इलाज का पूरा खर्च राज्य शासन की ओर से वहन करने के निर्देश दिए हैं। इलाज की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कार्यपालिक दंडाधिकारी और डॉक्टर्स की संयुक्त टीम की तैनाती नागपुर के विभिन्न अस्पतालों में की गई है। टीम प्रभावित परिवारों और अस्पतालों के साथ सतत संपर्क में रहकर बच्चों के इलाज के लिए समुचित व्यवस्था की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें