कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में कफ सिरप कांड मामले को लेकर सुनवाई हुई। आरोपी डॉ प्रवीण सोनी ने अपना बचाव करते हुए दवा कंपनी की गलती होने की दलील दी। इस केस की अगली सुनवाई 20 जनवरी को तय की गई है। हाईकोर्ट में अगली सुनवाई में सरकार और हस्तक्षेपकर्ताओं का पक्ष सुना जाएगा।

एमपी हाईकोर्ट में जहरीले कफ सिरप कांड के आरोपी डॉक्टर प्रवीण सोनी ने जमानत याचिका लगाई है। इस पर शुक्रवार को सुनवाई हुई। जहां डॉ प्रवीण ने अपनी दलील रखी। सिरप कांड मामले में आरोपी बनाए गए डॉ प्रवीण ने अपनी गलती होने से इनकार किया और पूरा आरोप दवा कंपनी पर मड़ दिया। उन्होंने कहा कि इसमें दवा कंपनी की गलती है।

ये भी पढ़ें: इंदौर दूषित पानी कांड: PCC चीफ जीतू बोले- मंत्री विजयवर्गीय का बयान शर्मसार करने वाला, मौत का जिम्मेदार सरकार और निगम, आंकड़े छिपा रही GOVT

हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 20 जनवरी की तारीख तय की है। इस दिन सरकार और हस्तक्षेपकर्ताओं का पक्ष सुना जाएगा। गौरतलब है कि जहरीला कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने से बच्चों की किडनी फेल हो गई थी। जिससे 20 से ज्यादा बच्चों की मौत हुई थी। इस मामले में बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रवीण सोनी बीते 6 अक्टूबर 2025 से जेल में बंद है।

ये भी पढ़ें: जहरीले कफ सिरप कांड में 11वीं गिरफ्तारी: मेडिकल संचालक को गिरफ्तार कर भेजा जेल, मासूम की हुई थी मौत

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H