शरद पाठक, छिंदवाड़ा। सरकार और अधिकारियों के दरवाजे पर लोगों को आपने आवेदन लेकर चक्कर काटते तो अपने देखा होगा, लेकिन छिंदवाड़ा में एक ऐसा हनुमान मंदिर है, जहां भक्त भगवान से लिखित में अर्जी लगाते हैं।
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में स्थित इस मंदिर में भक्त अपनी सभी प्रकार की परेशानी के समाधान के लिए लेटर पैड में आवेदन लिखकर हनुमान जी को सौंपते हैं और एक निश्चित तिथि पर उस आवेदन की सुनवाई भी हो जाती है। मान्यताओं के अनुसार अधिकतर अर्जियां यहां पर मंगलवार या शनिवार को ही लगती हैं। सैंकड़ों साल पुराने इस मंदिर में परिवार, कोर्ट, व्यापार, शादी, नौकरी यहां तक की प्रशासनिक समस्याओं के निपटारे के लिए भी आवेदन लगाए जाते हैं।
प्रदेश में सरकार ने भी जनसुनवाई के लिए मंगलवार का दिन तय किया है। शासन-प्रशासन की जनसुनवाई में जाकर किसी को भी न्याय मिले या नहीं मिले, लेकिन हनुमान जी के दरबार में सुनवाई जरूर होती है। छिंदवाड़ा शहर के बीचों-बीच तिलक मार्केट में विराजित चमत्कारिक हनुमान जी भक्तों के हर दुख का हरण करते हैं।
मंदिर प्रशासन ने भक्तों के लिए हनुमान के नाम का लेटर पैड बनाकर रखा हुआ है, जिसमें भक्त अपनी अर्जी लिखकर उसे फोल्ड करने के बाद उसमें सिंदूर से जयश्रीराम लिखकर हनुमान जी को अर्पित करते हैं। भक्त के द्वारा लिखी गई अर्जी सिर्फ भगवान और भक्त के बीच ही रहती है। इस अर्जी को खोलने की अनुमति किसी को नहीं है।
भक्त अर्जी लिखते वक्त उसमें निदान करने के लिए तारीख भी लिख देते हैं। लोग बताते हैं कि तय वक्त में भक्तों के आवेदन पर सुनवाई भी हो जाती है। देशभर में अयोध्या के बाद दूसरे और प्रदेश में इकलौते पूर्वमुखी हनुमान जी को लेकर लोगों की मान्यता है कि सैकड़ों साल पहले यहां पर हवनकुंड के बीचो-बीच पूर्वमुखी हनुमान जी की प्रतिमा प्रकट हुई थी जब से ही यहां पर लोग लिखित आवेदन के माध्यम से अपनी अर्जी लगाते हैं। अर्जी पूरी होने के बाद जो नारियल चढ़ाते हैं उसे तोड़ा नहीं जाता है और उन्हीं नारियल से इस मंदिर का निर्माण हुआ है।इसलिए इस मंदिर को नारियल वाला मंदिर भी कहते हैं
यहां पर सिर्फ छिंदवाड़ा ही नहीं बल्कि दूर-दूर से भी लोग अपनी अर्जी लेकर आते हैं, हर साल यहां पर करीब 50 हजार अर्जियां लगती हैं, जिन्हें मंदिर प्रशासन ने आज तक संभाला हुआ है, क्योंकि यह भगवान और भक्त के बीच की बात है और दूसरा कोई इन्हे देख भी नहीं देख सकता हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें