सुजान सिंह, अमरवाड़ा (छिंदवाड़ा)। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह पर जमकर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि कमलेश ने कांग्रेस पार्टी से नहीं बल्कि जनता के साथ गद्दारी की है। इसलिए ये उपचुनाव की नौबत आई है। गद्दारों को सबक सिखाने का काम अब जनता के हाथों सौंप रहा हूं।

मंगलवार को पूर्व सीएम कमलनाथ अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने हर्रई के अंचलकुंड दरबार में पूचा कर माथा टेक आशीर्वाद लिया। वहीं हर्रई में आयोचित कार्यकर्ता सम्मलेन में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कभी किसी के साथ गद्दारी नहीं की। 45 वर्षों की राजनीति में मैंने छिंदवाड़ा की जनता के साथ पारिवारिक संबंध निभाया। जब जिंदा हूं, तब तक निभाता रहूंगा।

इंदौर के बाल आश्रम में 5 बच्चों की मौत: CM मोहन ने जताया दुख, उच्च स्तरीय जांच समिति गठित, कांग्रेस ने ड्रग ट्रायल की जताई आशंका

कमलनाथ ने कहा कि विधानसभा में धीरन शाह इनावती जीत कर जाएगा, ये मुझे पूरा विश्वास है। विधानसभा में धीरेंद्र अकेला नहीं रहेगा, मैं भी उसके साथ रहूंगा। हमेशा इसके साथ खड़ा रहूंगा। गद्दारों को सबक सिखाने का कार्य अब जनता के हाथों सौप रहा हूं। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एमपी विधानसभा में आर्थिक सर्वेक्षण पेश: राज्य सकल घरेलू उत्पाद 9.37%, प्रतिव्यक्ति आय में 4 गुना वृद्धि, 3.56 करोड़ डिजिटल आयुष्मान कार्ड जारी करने वाला देश का पहला राज्य

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m