शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा (Chhindwara) में बुधवार को एक कांट्रेक्टर के साथ लूट का मामला सामने आया था। पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है और लूट में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही लूट का माल भी बरामद कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा ने बताया कि कल सुबह कांट्रेक्टर रंजीत चटर्जी को कुछ लोगों ने फोन करके रिंग रोड पर बुलाया और कट्टे की नोक पर सोने की चेन, मोबाइल और आठ हजार नगदी छीन लिए थे। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज की। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।

छिंदवाड़ा में दिनदहाड़े लूट: कंस्ट्रक्शन के नाम पर ठेकेदार को बुलाया, फिर कट्टा अड़ाकर सोने की चेन, मोबाइल और नगदी छीन ले भागे बदमाश, जांच में जुटी पुलिस

सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए साइबर सेल की मदद से घटना का पर्दाफाश किया गया और आरोपी कन्हई विश्वास, संत कुमार और रामदास को गिरफ्तार करते हुए लूट का पूरा माल बरामद कर लिया है। साथ ही वरदात को अंजाम में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद किया गया है। बताया जाता है कि मुख्य आरोपी खुद एक कांट्रेक्टर था। पैसे की आवश्यकता होने पर उसने इस घटना को अंजाम था।

‘रात में आकर मिल लो, सैलरी दिलवा देंगे’: नर्स ने डीन और अधीक्षक पर लगाए गंभीर आरोप, इच्छा मृत्यु के लिए CM को लिखा पत्र

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus