शुभम नांदेकर, पांढुर्णा। मध्य प्रदेश के पांढुर्णा जिले में एक नाबालिग बच्चे को उल्टा लटकाकर उसके साथ पिटाई की गई। मिर्ची की धुनी देने का भी आरोप है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें बेरहमी से पीटते हुए नजर आ रहा है। वहीं आसपास खड़े लोग तमाशबीन बने रहे। किसी ने कोई मदद नहीं की। यह पूरा मामला पांढुर्णा के मोहगांव का है।

बताया गया कि दो युवकों ने 14 वर्षीय बच्चे को रस्सी से बांधकर उल्टा लटका दिया और डंडे से उसकी पिटाई की। आरोपियों ने बच्चे पर घड़ी चोरी का आरोप लगाते हुए उसे मिर्च की धुनी दी। बच्चे ने छोड़ देने की गुहार लगाई, लेकिन आरोपियों को उस पर रहम नहीं आया। इसके अलावा बच्चे के 12 वर्षीय दोस्त को भी पकड़ा गया और उसे भी मिर्च की धुनी दी गई।

ये भी पढ़ें: बड़ी खबरः हत्या का आरोपी पुलिस कस्टडी से भागा, घटनास्थल लेकर गई थी पुलिस, तलाश जारी

यह घटना 1 नवंबर की है, जिसका वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। बच्चे के पिता ने वीडियो देखने के बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके आधार पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पीड़ित ने कही ये बात

बच्चे ने बताया कि 1 नवंबर को ओंकार ब्रम्हे ने उसे दुकान पर बुलाया था। वहां निखिल कलंबे और सुरेंद्र बावनकर नामक व्यक्तियों ने उस पर चोरी का आरोप लगाया। जब बच्चे ने इनकार किया, तो उन्होंने उसके पैरों को रस्सी से बांधकर उसे टीन शेड से उल्टा लटका दिया और पीटने लगे। इसके बाद जलते कंडों में लाल मिर्च का पाउडर डालकर उसे धुनी दी गई, जिससे बच्चा तड़पता रहा और मदद की गुहार लगाता रहा।

ये भी पढ़ें: दो जिस्म एक जान: 4 हाथ-पैर, 2 सिर और एक पेट, अनोखे जुड़वा बच्चे को देख हर कोई हैरान, डॉक्टरों ने कही ये बात

घटना के दौरान तमाशबीन बने लोग

बच्चे के अनुसार, घटना के दौरान वहां मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे। कोई उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया। उल्टा हंसते रहे और घटना का वीडियो बनाते रहे, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

पुलिस की कार्रवाई

पांढुर्णा के एसपी सुंदर सिंह कनेश ने बताया कि बच्चे के पिता की शिकायत और वायरल वीडियो के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है और तीनों आरोपियों को राउंडअप कर लिया गया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m