शुभम नांदेकर, पांढुर्णा। मध्य प्रदेश के पांढुर्णा जिला सिविल अस्पताल की अव्यवस्थाओं और लापरवाही का ऐसा भयावह चेहरा सामने आया है, जिसने आम नागरिकों का भरोसा हिला कर रख दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो ने अस्पताल प्रशासन की पोल खोल दी है। जिसमें एक मरीज, हाथ में लगी सलाइन की बोतल के साथ पूरे अस्पताल में नर्स और डॉक्टर को ढूंढते हुए दर-दर भटकता दिख रहा है।
पांढुर्णा के लांघा गांव निवासी शामू नामक मरीज अस्पताल में भर्ती है। नर्स ने उसे सलाइन चढ़ाई, लेकिन जब दवा खत्म हो गई और एक घंटे से अधिक समय बीत गया, तब भी कोई देखने तक नहीं आया। इस बीच मरीज को टॉयलेट की जरूरत हुई और मजबूर होकर वह हाथ में सलाइन बोतल लेकर पूरे अस्पताल में नर्स-डॉक्टर को ढूंढता रहा।
ये भी पढ़ें: सड़क बदहाली का दर्द: बुजुर्ग मरीज को चारपाई पर ढोकर ले जाना पड़ा, Video वायरल
प्रशासनिक गैरजिम्मेदारी-चौंकाने वाला जवाब
मौजूद नागरिकों ने जब यह नजारा देखकर अस्पताल प्रबंधन को सूचना दी, तो BMO दीपेंद्र सल्लाम ने उल्टे तंज भरे शब्दों में कहा कि “अब मैं सलाइन निकालू क्या?” वहीं नर्स का भी गैर जिम्मेदाराना रवैया सामने आया। उसका कहना था कि “क्या मैं मरीजों के पास बैठी रहूं?”
ये भी पढ़ें: आज तू जीत गई मैं हार गया… मरते हुए प्रेमी के लिए देवदूत बनी पुलिस, ऐसे बचाई जान
नागरिकों में आक्रोश और भय
इस घटना ने अस्पताल की अव्यवस्था की पोल खोल दी है। इलाज के लिए आने वाले गरीब और मासूम मरीजों की सुरक्षा पर अब गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। नागरिकों का कहना है कि यदि प्रशासन और स्टाफ इसी तरह गैरजिम्मेदार रहा तो किसी भी मरीज की जान खतरे में पड़ सकती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें