छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी प्रत्याशियों में भारी जोश है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि छिंदवाड़ा में भारी बारिश और तूफान के बीच भी पूर्व सीएम और विदिशा सीट से प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान का चुनावी रथ नहीं रुका। बारिश की वजह से उनका टेंट गिर गया लेकिन उन्होंने कार की बैटरी की मदद से अपनी सभा को पूरा किया। 

‘दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को महिला सिर्फ भोग विलास के लिए दिखती है’, CM मोहन का बड़ा बयान, कहा- कमलनाथ मुंबई से अभिनेत्री ला रहे

छिंदवाड़ा के चावलपानी पहुंचे शिवराज सिंह चौहान की सभा के लिए बारिश और आंधी की वजह से वहां लगाया गया टेंट निकल गया। लेकिन उन्होंने फिर भी लोगों को संबोधित किया और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि  हम आंधी में भी आते हैं और तूफान में भी आते हैं। ये बीजेपी है जो आप सबसे प्यार करती है। वहीं उन्होंने शहडोल में राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर के फ्यूल खत्म होने पर कहा कि जब कांग्रेस का ही फ्यूल खत्म हो गया तो उनका फ्यूल कहां से रहेगा।

MP में State GST का छापा, ऑटो स्टोर्स पर 8 अधिकारियों ने दी दबिश, जीएसटी बिल की जांच जारी  

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज सुबह से अलग-अलग जगह कार्यक्रमों में सहभागिता करते हुए चावलपानी पहुंचा। मुझे रास्ते में बताया गया कि आंधी है; चावलपानी मत जाओ। मैंने कहा कि आंधी-तूफान कुछ भी हो, अपनी जनता से अवश्य मिलूंगा। हम जनता से प्यार करते हैं इसलिए आंधी में भी आते हैं और तूफान में भी। दूसरी तरफ आज राहुल गांधी जी शहडोल आए थे, वहां उनका चॉपर नहीं उड़ा तो बोले कि फ्यूल खत्म हो गया। फ्यूल चॉपर का नहीं, कांग्रेस का ही खत्म हो गया है।

राहुल गांधी क्या कांग्रेस भी टेक ऑफ नहीं हो रही और ये होने वाली भी नहीं है। राहुल गांधी को कितना भी टेक ऑफ करो सोनिया मैडम लेकिन राहुल टेक ऑफ नहीं होने वाले। एक तरफ राहुल टेक ऑफ नहीं हो रहे और दूसरी तरफ नकुलनाथ भी टेक ऑफ नहीं हो रहे।

क्या-क्या करना पड़ रहा! नकुलनाथ ने वकीलों के साथ गरमा-गरम समोसे का उठाया लुफ्त, Video वायरल

कार की बैटरी से हुई सभा 

छिंदवाड़ा में भारी बारिश हो रही है जिस वजह से शिवराज सिंह की सभा के लिए लगाया गया टेंट उखड़ गया और लाइट की व्यवस्था भीनहीं थी। एक घर के बरामदे में वैकल्पिक व्यवस्था कर सभा की गई। आंधी तूफान के कारण बिजली व्यवस्था सुचारू नहीं थी जिसके बाद कार की बैटरी से माइक, लाउडस्पीकर लगाकर सभा को रात 9 बजे पूरा किया गया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H