शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने अपनी रिटायरमेंट को लेकर कहा कि अगर आप मुझे रिटायर्ड करना चाहते हो तो मैं अपने आप को थोपना नहीं चाहता। वहीं राम मंदिर को लेकर एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला हैं।

दरअसल, बुधवार को पूर्व सीएम कमलनाथ छिंदवाड़ा जिले के चौरई विधानसभा के चांद पहुंचे। जहां वे कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने अपनी रिटायरमेंट को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। कमलनाथ ने बीजेपी का नाम लिए बिना कहा कि यह मुझे विदा करना चाहते, मैं भी अपने आप को आप पर थोपना नहीं चाहता, यह आपकी मर्जी है आपके ऊपर है।

दिग्विजय के बेटे को मिली बड़ी जिम्मेदारी: सिक्किम और अरुणाचल में स्क्रीनिंग कमेटी के बनाए गए सदस्य

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री ने हर्रई में आमसभा के दौरान एक बार फिर से राम मंदिर के बहाने भाजपा पर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि क्या राम मंदिर का पट्टा भाजपा के पास है। राम मंदिर के नाम पर राजनीति करना ठीक नहीं है। मंदिर आपके पैसों से बना है। राम को राजनीति में लाना सही बात नहीं है।

टिकट की टेंशन! लोकसभा के लिए सिंधिया समर्थकों की दावेदारी, ग्वालियर अंचल में टिकट बांटना नहीं होगा आसान, कौन सा फार्मूला अपनाएगी बीजेपी ?

कमलनाथ ने आगे कहा कि कोर्ट ने जजमेंट दिया, सरकार भारतीय जनता पार्टी की थी इसलिए उन्होंने बना दिया। मैंने भी इतना बड़ा हनुमान मंदिर बनाया और किसी सरकारी जमीन पर नहीं मैंने अपनी जमीन पर बनाया है। लेकिन मैं उसे कभी राजनीति में लेकर नहीं आया। हम सब धार्मिक है, हमारी धार्मिक भावनाएं है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H