स्पेशल डेस्क, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र की चुनाव अधिकारी सुशीला कनेश का फोटो के बाद अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं। जिसमें वे मतदाताओं के उंगलियों पर स्याही लगाते हुए दिखाई दे रही है। महिला अफसर सुशीला की छिंदवाड़ा के हिंदी मेन बोर्ड पोलिंग बूथ पर ड्यूटी लगी है।
दरअसल, कल गुरुवार को मतदान सामग्री वितरण के दौरान मतदान कर्मियों के अनेक रंग देखने को मिले थे। कहीं पर पति-पत्नी, कहीं पर महिलाओं के साथ उनके बच्चे भी पोलिंग बूथ के लिए रवाना हुए। तो वहीं छिंदवाड़ा जिले से एक फोटो सामने आई। जिसमें महिला अधिकारी सुशीला कनेश कत्थई रंग के सूट में काला चश्मा लगाए EVM हाथ में लिए मतदान केंद्र के लिए रवाना हुई।
छिंदवाड़ा मतदान दलों की रवानगी के समय की इस फोटो ने लोगों को एक बार फिर से रीना द्विवेदी और विराज नीमा की याद दिला दी। सुशील की फोटो इंटरनेट पर तेजी वायरल हो गई। वहीं यूजर्स ने जमकर कमेंट भी किए। आपको बता दें कि सुशीला कनेश छिंदवाड़ा के जिला आपूर्ति शाखा में सहायक ग्रेड 3 में पदस्थ हैं।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की वोटिंग जारी है। पहले फेस में एमपी की 6 सीटों पर मतदान होगा। जिसमें छिदवाड़ा, जबलपुर, बालाघाट, मंडला, शहडोल और सीधी लोकसभा सीट शामिल हैं। इन सीटों पर कुल 88 प्रत्याशी मैदान में है। सबसे ज्यादा जबलपुर में 19 तो वहीं शहडोल में सबसे कम 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान हैं। इन सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक