हर्षराज गुप्ता, खरगोन। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में ग्लैमर तब देखने को मिला जब वोटिंग से पहले खरगोन में पिंक साड़ी में पोलिंग अफसर नजर आईं। यह महिला अधिकारी पिंक साड़ी पहनें, आंखों पर काला चश्मा, हाथ में ईवीएम मशीन ले जाते दिखीं। जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

गुरुवार को खरगोन जिले के पीजी कॉलेज में मतदानकर्मियों को वोटिंग सामग्री वितरित की जा रही थी। इस दौरान पोलिंग अधिकारी ‘विराज नीमा’ पिंक साड़ी और काला चश्मा लगाए हुए पहुंची। जब विराज नीमा ईवीएम मशीन लेकर निकलीं तो सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। उनका ग्लैमरस अंदाज देख सबकी नजरें ठहर गईं। विराज को पिंक साड़ी में देखकर लोग उनकी तस्वीरें लेने लगे।

‘मैं तुम्हें अपनी जान से ज्यादा प्यार करता हूं’: इश्कबाज मंत्री व बीजेपी प्रत्याशी का ऑडियो वायरल, रोमांटिक बातचीत करते हुए स्कूटी दिलाने का किया वादा

कौन है विराज नीमा ?

विराज नीमा खरगोन के सीएम राइज स्कूल बिस्टान में प्राइमरी टीचर के रूप में पदस्थ हैं। एमपी विधानसभा चुनाव 2023 में उनकी ड्यूटी खरगोन के नूतन नगर क्षेत्र के स्कूल में P3 मतदान कर्मी के रूप में लगी है। वे चुनाव सामग्री लेकर गंतव्य की ओर जा रही हैं।

सपना चौधरी ने BSP प्रत्याशी के लिए किया डांस: मंच पर लगाया ऐसा ठुमका कि भीड़ हुई बेकाबू, टूट गईं कुर्सियां, पुलिसकर्मी भी बनाने लगे VIDEO

लुक के बारे में कही ये बात

विराज नीमा ने मीडिया से बात करते हुए लुक के बारे में कहा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है। पुरुषवादी समाज में महिलाओं की अपनी अलग पहचान होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा वोटिंग करने की अपील की है। वहीं अन्य महिला कर्मचारियों भी उत्साह देखने को मिला। खास बात यह है कि खरगोन जिले की 6 विधानसभा में कुल 1541 में से 91 मतदान केंद्र ऐसे बनाए गए, जहां महिला कर्मचारी का दल ही मतदान कराएगा।

MP Election 2023: Lalluram.com की सभी मतदाताओं से अपील, लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर लें हिस्सा, 17 नवंबर को जरूर करें मतदान

2019 में सुर्खियों में आई थी पीली साड़ी वाली पोलिंग अधिकारी

आपको बता दें कि साल 2019 में उत्तर प्रदेश की रहने वाली रीना द्विवेदी अपनी पीली साड़ी की वजह से सुर्खियों में आई थी। जब वो ‘पीली साड़ी’ में पोलिंग बूथ पर पहुंची थीं, जिसके बाद उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल हुई थीं। इस लेडी अफसर को सोशल मीडिया पर ‘पीली साड़ी वाली’ के नाम से भी जाना जा रहा है। वहीं अब मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की पिंक साड़ी (गुलाबी साड़ी) वाली पोलिंग अफसर की तस्वीरें इंटरनेट पर तहलका मचा रही हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus