उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा जोरों पर चल रही है. इस बीच फिरोजाबाद में रविवार रात करीब 9 बजे कांवड़ियों पर लोग फूल बरसा रहे थे. इस बीच ओवरब्रिज से कांवड़ियों पर चिकन के अवशेष फेंके गए. जिससे लोग भड़क उठे. गनीमत रही कि कांवड़ खंडित नहीं हुई. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सड़क साफ कराई.

बता दें कि ऐसी संभावित घटनाओं को देखते हुए ही शासन ने तमाम बंदोबस्त किए हैं. मुख्य कांवड़ मार्ग और महत्वपूर्ण स्थानों पर कुल 29,454 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. 395 ड्रोन निगरानी कर रहे हैं. 1,845 जल सेवा केंद्र, 829 चिकित्सा शिविर और 1,222 पुलिस सहायता केंद्र/कंट्रोल रूप की स्थापना की गई है.

इसे भी पढ़ें : कांवड़, कांड और कलह! कांवड़ यात्रा के दौरान अप्रिय घटनाओं को लेकर दोनों डिप्टी सीएम ने सपा को घेरा, कहा- कुछ सपाई बीच में घुसकर बदनाम कर रहे

कांवड़ यात्रा की सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है. जिसमें 587 राजपत्रित अधिकारी, 2,040 निरीक्षक, 13,520 उपनिरीक्षक, 39,965 मुख्य आरक्षी/आरक्षी, 1,486 महिला उपनिरीक्षक, 8,541 महिला मुख्य आरक्षी/आरक्षी, 50 कंपनी केंद्रीय पुलिस बल/पीएसी और 1,424 होमगार्ड्स की तैनाती की गई है.