दिल्ली. कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम इन दिनों जेल की हवा खा रहे हैं. कभी देश के सबसे ताकतवर शख्स रहे चिदंबरम जेल की सलाखों के पीछे होंगे ये किसी ने नहीं सोचा था लेकिन आईएनएक्स मीडिया केस में वे अंदर हैं.

चिदंबरम फिलहाल पिछले 100 दिनों से जेल में हैं. जेल के सूत्रों का कहना है कि चिदंबरम जेल में अपना ज्यादातर वक्त पढ़ने में बिताते हैं. इसके साथ ही वे कैदियों को मुफ्त में कानूनी सलाह भी देते हैं. वे कैदियों को कानूनी दिक्कतों पर सलाह मशविरा भी देते हैं, खास बात ये है कि ये बिल्कुल मुफ्त में देते हैं. जबकि इसी कानूनी सलाह के चिदंबरम बाहर रहने पर लाखों रुपये लेते थे.
जेल के अधिकारी ने बताया कि चिदंबरम जेल स्टाफ के साथ बेहद विनम्रता से पेश आते हैं. वे जेल स्टाफ से देश-दुनिया में चल रही घटनाओं पर चर्चा करते हैं. इतना ही नहीं जेल के अंदर भी चिदंबरम सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना करते हैं.