कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम के ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’ पर की गई टिप्पणी ने राजनीति गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है। मामला इतना बढ़ गया है कि खुद कांग्रेस में भी अब उनकी टिप्पणी की आलोचना हो रही है। इसी क्रम में मामले में और गर्माहट तब आ गई जब कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने चिदंबरम की ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’ पर की गई टिप्पणियों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन ब्लू स्टार सही था या गलत, ये अलग बात है। लेकिन पी चिदंबरम को 50 साल बाद कांग्रेस पार्टी और इंदिरा गांधी पर हमला क्यों करना पड़ा?

कांग्रेस नेता ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम वही कर रहे हैं जो भाजपा और प्रधानमंत्री करते हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। अल्वी ने कहा कि चिदंबरम के लगातार कांग्रेस पर हमले से कई सवाल उठ रहे हैं। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि चिदंबरम के खिलाफ अभी भी कई आपराधिक मामले लंबित हैं। अल्वी ने आशंका जताई कि शायद चिदंबरम पर किसी का दबाव है जिसके कारण वे कांग्रेस पार्टी को निशाना बना रहे हैं।

राशिद अल्वी की तीखी प्रतिक्रिया

न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान राशिद अल्वी ने यह भी कहा कि इंदिरा गांधी को ऑपरेशन ब्लू स्टार के लिए जिम्मेदार ठहराना और यह कहना कि उन्होंने अपनी जान इस वजह से गंवाई, समझ से बाहर है। चिदंबरम को आज भाजपा की गलतियों और देश को नुकसान पहुंचाने वाले कदमों पर बात करनी चाहिए न कि कांग्रेस पार्टी की कमजोरियों को उजागर करना। यह बिल्कुल सही नहीं है।

पवन खेड़ा ने भी दी प्रतिक्रिया

उधर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री चिदंबरम के 26/11 मुंबई हमलों को लेकर दिए बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उस समय यूपीए सरकार ने ऐसे कदम उठाए थे, जिससे पाकिस्तान को पूरी दुनिया से अलग-थलग कर दिया गया था। पवन खेड़ा ने कहा कि हमने पाकिस्तान को FATF (फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स) की ब्लैकलिस्ट में डलवाया। हमने इंसाफ दिलाया।

भाजपा पर भी साधा निशाना

साथ ही खेड़ा ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए खेड़ा ने पूछा कि पहलगाम हमले के बाद इन्होंने क्या किया? उस समय पाकिस्तान के विदेश सचिव आसिफ मुनीर अमेरिका में लंच कर रहे थे। खेड़ा ने कहा कि यूपीए सरकार ने पाकिस्तान को उस समय ‘अछूत’ बना दिया था, लेकिन आज की सरकार सिर्फ बातें करती है, ठोस कदम नहीं उठाती।

ऑपरेशन ब्लू स्टार पर क्या बोल गए चिदंबरम?

गौरतलब है कि शनिवार को पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम हिमाचल प्रदेश के कसौली में खुशवंत सिंह साहित्य महोत्सव 2025 में पत्रकार हरिंदर बावेजा की पुस्तक ‘दे विल शूट यू, मैडम’ पर एक चर्चा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि 1984 में इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली सरकार के तहत ऑपरेशन ब्लू स्टार की आलोचना की और इसे गलत तरीका बताया। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इस गलती की कीमत अपनी जान देकर चुकाई।

पूर्व केंद्रीय गृह और वित्त मंत्री ने कहा कि सिख पूजा स्थल से सेना को बाहर रखकर स्वर्ण मंदिर को पुनः प्राप्त करने के लिए ऑपरेशन ब्लैक थंडर सही तरीका था। उन्होंने कहा कि जून 1984 का ऑपरेशन ब्लू स्टार सेना, पुलिस, खुफिया और सिविल सेवाओं का एक संचयी निर्णय था। उन्होंने कहा कि यहां किसी भी सैन्य अधिकारी का कोई अनादर नहीं है, लेकिन वह (ब्लू स्टार) स्वर्ण मंदिर को पुनः प्राप्त करने का गलत तरीका था। कुछ साल बाद, हमने सेना को बाहर रखकर स्वर्ण मंदिर को पुनः प्राप्त करने का सही तरीका दिखाया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m