बिलासपुर। तखतपुर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक रामकुमार साहू ने ड्यूटी के दौरान शराब पीकर जमकर हंगामा मचाया था. थाने में अपनी फरियाद लेकर पहुंचे आम लोगों से भी उन्होंने बदतमीजी की थी. इसकी शिकायत एसपी प्रशांत अग्रवाल से की गई थी. शिकायत सही पाए जाने के बाद तत्काल प्रधान आरक्षक को निलबिंत कर दिया गया है.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, प्रधान आरक्षक सुबह से ही शराब पीकर थाने में बैठा था. उन्होंने इतना शराब का सेवन कर लिया था कि उनको भी नहीं पता था कि किससे कैसी बात करनी है. इसी दौरान एक व्यक्ति ने इसका वीडियो बना लिया. इसके बाद इसकी शिकायत एसपी के पास पहुंची थी.

मामले को संज्ञान में लेते हुए एसपी प्रशांत अग्रवाल ने पहले आरक्षक का मेडिकल कराया. जांच में शराब की पुष्टि होने के बाद आरक्षक को निलबिंत कर लाइन अटैच कर दिया गया.

एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक के खिलाफ ड्यूटी के दौरान शराब पीकर आने की शिकायत मिली थी, उनका मेडिकल कराया गया, शिकायत सही पाए जाने के बाद उनको निलंबित किया गया है. थाने में आये लोगों के साथ दुर्व्यवहार बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. पुलिस आम लोगों की सुरक्षा के लिए है.