रायपुर. भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओमप्रकाश रावत 31 अगस्त और एक सितम्बर को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे। वे विधानसभा आम निर्वाचन 2018 की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक लेंगे।

भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओ.पी. रावत छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के दो दिवसीय प्रवास पर कल 31 अगस्त को सवेरे आठ बजे विमान द्वारा रायपुर पहुंचे रहे हैं। रावत सवेरे 9.30 बजे यहां सिविल लाइन स्थित नवीन विश्राम भवन पहुंचेंगे और वहां रात्रि 8.45 बजे तक छत्तीसगढ़ विधानसभा के आगामी आम चुनाव की प्रशासनिक तैयारियों के सिलसिले में विभिन्न विषयों पर अलग-अलग बैठकें लेंगे।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त सबसे पहले सवेरे 9.30 से 11.30 बजे तक मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक लेंगे। वे इस बैठक के बाद पूर्वान्ह 11.40 से दोपहर 1.15 बजे तक छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और नोडल पुलिस अधिकारियों तथा सीएपीएफ के अधिकारियों की बैठक लेंगे। श्री रावत इस बैठक के बाद दोपहर 2.30 न्यू सर्किट हाउस के सम्मेलन कक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों से विधानसभा चुनाव की प्रशासनिक तैयारियों की जानकारी लेंगे।

उनकी यह बैठक रात्रि 8.45 बजे तक चलेगी। मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री रावत अगले दिन एक सितम्बर को सवेरे 9.30 से 10.30 बजे तक यहां जेल रोड स्थित एक होटल के सभाकक्ष में आबकारी, आयकर, पुलिस और अन्य संबंधित अधिकारियों की बैठक लेंगे और दोपहर 12 बजे से एक बजे तक प्रेस वार्ता लेंगे।