हेमंत शर्मा, इंदौर/ राहुल परमार, देवास। लोकसभा चुनाव के लिए 4 जून को होने वाली मतगणना की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन इंदौर और देवास पहुंचे। जहां इंदौर में उन्होंने कलेक्टर आशीष सिंह के साथ नेहरू स्टेडियम पहुंचकर मतगणना स्थल का उन्होंने जायजा लिया। तो वहीं देवास में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषव गुप्‍ता ने राजन को मतगणना की तैयारियों से संबंधित जानकारी दी। 

मतगणना की तैयारी का जायजा लेने इंदौर पहुंचे अनुपम राजन 

लोकसभा चुनाव के लिए 4 जून को होने वाली मतगणना की तैयारी का जायजा लेने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन इंदौर पहुंचे। इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह के साथ वे  नेहरू स्टेडियम पहुंचकर मतगणना स्थल का जायजा लिया। जिन स्थानों पर मतगणना होनी है, उन सभी स्थानों पर पहुंचकर वहां की व्यवस्थाएं क्या है और किन व्यवस्थाओं को ठीक करना है उन्हें भी जल्द दुरुस्त करने के निर्देश प्रशासन को दिए हैं।

 

मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्य चुनाव पदाधिकारी राजन ने कहा कि मध्य प्रदेश में चार चरणों में चुनाव संपन्न हो चुके हैं । 4 जून को मतगणना होनी है उसको लेकर मतगणना स्थल का दौरा किया गया है। सेंट्रल फोर्स यहां पर सुरक्षा के लिए लगाया गया है, सभी ईवीएम सुरक्षित हैं । सभी ईवीएम जिन कक्ष में सील की गई है उनकी लाइफ फीड भी लगातार सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से बाहर एलसीडी पर दी गई है। प्रत्याशियों के रुकने लाइव फीड देखने की व्यवस्थाएं भी की गई है। जहां मतगणना होनी है वहां पर पहुंचकर अधिकारियों से चर्चा की है कुछ काम अभी होना बाकी है। लेकिन अभी फिलहाल समय है तो वह भी समय रहते पूरे हो जाएंगे।

देवास में भी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने लिया जायजा 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन 4 जून को होने वाली लोकसभा चुनाव की मतगणना की तैयारियों का जायजा लेने देवास पहुंचे। उन्होंने मतगणना स्थल केन्‍द्रीय विद्यालय, बैंक नोट प्रेस देवास का निरीक्षण किया। इन्हीं जगहों पर 4 जून को वोटों की गिनती होगी।निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषव गुप्‍ता ने केन्‍द्रीय विद्यालय बैंक नोट प्रेस देवास में मतगणना के लिए की जा रही तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने विधानसभा वार बनाए गए मतगणना कक्षों में जाकर तैयारियों का जायजा लिया। 

इस दौरान उन्होंने बताया कि देवास व हाटपीपल्या विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना केंद्रीय विद्यालय भू-तल पर स्थित अलग-अलग हॉल में की जाएगी। वहीं सोनकच्छ, खातेगांव व बागली विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना प्रथम तल स्थित कक्षों में की जाएगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को भी देखा। उन्होंने मतगणना टेबल, मतगणना कार्य में संलग्न अधिकारी/कर्मचारियों की संख्या, सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। वहीं मतगणना व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H