पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी. की तरफ से पंजाब की सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टियों के साथ बैठक की गई। बैठक के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को पंजाब राज्य की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों (बिना फोटो वाली) की सीडीज दी गईं।
सिबिन सी. ने बताया कि फोटो मतदाता सूची (फोटो सहित) की हार्ड कॉपी जिला चुनाव अफ्सर-कम-डिप्टी कमिश्नर, निर्वाचक रजिस्ट्रेशन अफ्सरों एवं बी.एल.ओज पास देखने के लिए उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी 2024 को मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन तक पंजाब में कुल मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 12 लाख 31 हजार 916 है, जिनमें पुरुष 1,11,75,220, महिलाएं 1,00,55,946 तृतीय लिंग 750, एन.आर.आई. 1595, दिव्यांग मतदाता 1,65,410 और सर्विस मतदाता 1,06,635 हैं। उन्होंने आगे बताया कि पंजाब में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 24,433 है, जिसमें शहरी मतदान केंद्रों की संख्या 7648 और ग्रामीण मतदान केंद्रों की संख्या 16,785 है।
मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी मतदान केंद्र ग्राउंड फ्लोर पर बनाए गए हैं। किसी भी मतदाता को वोट देने के लिए मतदान केंद्र की दूरी 2 किमी से अधिक नहीं रखी गई है। उन्होंने कहा कि ई.वी.एम. जागरूकता और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए 3 वैन चलाई गई हैं। इन वैन के माध्यम से भी एम.वी.एम. के बारे में लोगों को अधिक से अधिक जागरूक किया जा रहा है। बैठक के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया कि वे प्रत्येक मतदान केंद्र पर अपने-अपने बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करें ताकि चुनाव पारदर्शी तरीके से संपन्न हो सके। बैठक में उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी भारत भूषण बंसल और निर्वाचन अधिकारी अंजू बाला भी मौजूद रहीं
- झुंड से बिछड़ा हाथी का बच्चा कर रहा मृत मां की तलाश, 10 हाथियों की मौत के बाद बचे 3 बेबी एलिफेंट
- स्कूल में खाना बनाने के दौरान कुकर फटने से रसोइया घायल, अस्पताल से डॉक्टर रहे नदारद, BMO ने किया इलाज, दो RHO को थमाया कारण बताओ नोटिस
- मानवता शर्मसारः पत्नी गई मायके तो पति ने फीमेल डॉग से बनाए संबंध, वीडियो वायरल
- महाराष्ट्र चुनाव: मतदान से चंद दिन पहले NDA की ‘दरार’ की बनी ‘खाई’!, BJP-NCP के रिश्ते में आया खटास, देवेंद्र फडणवीस बोले- ‘अजित पवार ने सही नहीं किया…’
- Rahul Gandhi Raebareli Visit: पीपलेश्वर मंदिर में हनुमान जी के दर्शन, सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण, राहुल गांधी के रायबरेली दौरे में क्या-क्या रहा खास