सारंगढ़। देश आज अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मुख्य त्योहार को हर जगह बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है और रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. वहीं छत्तीसगढ़ में भी उत्सव मनाया जा रहा है. इस दौरान सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि निर्धारित समय गुजरने के बाद पहुंचे. जिसके बाद देरी से ध्वजारोहण किया गया. इसके साथ ही कार्यक्रम में साउंड सिस्टम में भी समस्या आई. जिससे प्रस्तुति दे रहे स्कूली बच्चों और लोगों मायूस होना पड़ा.

सारंगढ़ में गणतंत्र दिवस के सार्वजनिक ध्वजारोहण स्थल खेलभांठा मैदान में सांसद सुनील सोनी मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण करने वाले थे. लेकिन ध्वजारोहण के तय समय पर मुख्य अतिथि सांसद सुनील सोनी पहुंचे. समय गुजरने के बाद सांसद सोनी ने ध्वजारोहण किया.

वहीं गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह कार्यक्रम में साउंड सिस्टम बार-बार बंद होता रहा, जिसने प्रतिभागियों और लोगों को मायूस किया. बार-बार बंद हो रहे साउंड सिस्टम से व्यवस्था को लेकर सवाल उठे.