दिल्ली. देश की सर्वोच्च अदालत राम मंदिर और बाबरी मस्जिद विवाद पर फैसला देने वाली है. इसको लेकर पूरे देश में तरह तरह की आशंकाएं पनप रही हैं. जिनको लेकर चीफ जस्टिस ने यूपी के डीजीपी और चीफ सेक्रेटरी को तलब किया.

उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह और मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी को सीजेआई रंजन गोगोई ने सुप्रीम कोर्ट में तलब किया. राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के पहले चीफ जस्टिस ने दोनों अधिकारियों से राज्य में सुरक्षा के हालात का जायजा लिया.

इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के पहले पुलिस अधिकारियों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए. प्रदेश में पुलिस ने 500 लोगों को गिरफ्तार किया है औऱ करीब 12 हजार लोगों पर पुलिस नजर रखे है कि वो किसी भी तरह से कोई दिक्कत खड़ी न करने पाएं. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए दो हेलीकॉप्टर लखनऊ और अयोध्या में तैनात किए गए हैं.